
मुंबई:
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कई वर्ष तक वैवाहिक विवाद में उलझे रहे पाकिस्तानी गायक अदनान सामी और संयुक्त अरब अमीरात की नागरिक सबा गलादारी को मंगलवार को तलाक दिला दिया।
अदनान ने सबा से 2001 में विवाह किया था। उन्होंने उसे 2004 में तलाक देने के बाद 2007 में फिर से विवाह किया। दोनों के संबंधों में एक बार फिर उस समय तनाव आ गया, जब सबा ने 2009 में तलाक के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। सबा ने इसके साथ ही अदनान के खिलाफ घरेलू हिंसा कानून के तहत भी मामला दर्ज कराया था।
न्यायमूर्ति रोशन दलवी ने एक-दूसरे से अलग हो चुके दंपति को तलाक दिला दिया। मार्च, 2011 में सबा ने इस्लामी संस्था दारूल कजा से संपर्क किया था, जिसने उसे 'फश्के निकाह' यानी विवाह समाप्त करने का प्रमाणपत्र प्रदान किया था। परिवार अदालत ने हालांकि इस प्रमाणपत्र को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद अदनान ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
अदनान ने सबा से 2001 में विवाह किया था। उन्होंने उसे 2004 में तलाक देने के बाद 2007 में फिर से विवाह किया। दोनों के संबंधों में एक बार फिर उस समय तनाव आ गया, जब सबा ने 2009 में तलाक के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया। सबा ने इसके साथ ही अदनान के खिलाफ घरेलू हिंसा कानून के तहत भी मामला दर्ज कराया था।
न्यायमूर्ति रोशन दलवी ने एक-दूसरे से अलग हो चुके दंपति को तलाक दिला दिया। मार्च, 2011 में सबा ने इस्लामी संस्था दारूल कजा से संपर्क किया था, जिसने उसे 'फश्के निकाह' यानी विवाह समाप्त करने का प्रमाणपत्र प्रदान किया था। परिवार अदालत ने हालांकि इस प्रमाणपत्र को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद अदनान ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं