नई दिल्ली:
अभिनेत्री विद्या बालन आगामी फिल्म 'तुम्हारी सुलू' में 1987 की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में श्रीदेवी के लोकप्रिय गीत 'हवा हवाई' पर थिरकने के लिए तैयार हैं. टी-सीरीज और एलीपिस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित 'तुम्हारी सुलू' के इस गाने को तनिष्क बागची द्वारा दोबारा निर्मित किया जा रहा है.
तनिष्क बागची को साल 1990 का हिट गीत 'हम्मा हम्मा' और 'तम्मा तम्मा' को दोबारा नए सिरे से बनाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य मूल और पूर्ण महिमा को जीवित करने के लिए सम्मान देना है. मैं विद्या और नेहा (धूपिया) के साथ थिरकने के लिए उत्सुक हूं."
'तुम्हारी सुलू' दुनियाभर में 1 दिसंबर को रिलीज होगी.
तनिष्क बागची को साल 1990 का हिट गीत 'हम्मा हम्मा' और 'तम्मा तम्मा' को दोबारा नए सिरे से बनाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य मूल और पूर्ण महिमा को जीवित करने के लिए सम्मान देना है. मैं विद्या और नेहा (धूपिया) के साथ थिरकने के लिए उत्सुक हूं."
'तुम्हारी सुलू' दुनियाभर में 1 दिसंबर को रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं