मुंबई:
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी दो फिल्मों के साथ-साथ एक विज्ञापन की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। इस दौरान उन्होंने लगातार 72 घंटे काम किया। श्रद्धा फिलहाल बैंकॉक में अपनी फिल्म 'बागी' की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान एक ब्रांड के प्रचार के सिलसिले में उन्हें मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में शिरकत करना था, जिसके लिए वह बैंकॉक से रातभर की शूटिंग करने के बाद विमान से मुंबई के लिए रवाना हुईं।
सूत्रों के अनुसार, श्रद्धा कुछ घंटों के लिए मुंबई पहुंचीं और एक संवाददाता सम्मेलन में भी शामिल हुईं। इसके बाद उन्होंने दो बैठकों में भी हिस्सा लिया और फिर बैंकॉक के लिए रवाना हो गईं, ताकि फिल्म की शूटिंग प्रभावित न हो।
श्रद्धा के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "श्रद्धा ब्रांड के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने को सिर्फ दो घंटों के लिए मुंबई आईं और फिर फिल्म की शूटिंग के लिए लौट गईं।"
श्रद्धा वर्तमान में 'बागी' और 'रॉक ऑन 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये दोनों फिल्में 2016 में प्रदर्शित होंगी।
सूत्रों के अनुसार, श्रद्धा कुछ घंटों के लिए मुंबई पहुंचीं और एक संवाददाता सम्मेलन में भी शामिल हुईं। इसके बाद उन्होंने दो बैठकों में भी हिस्सा लिया और फिर बैंकॉक के लिए रवाना हो गईं, ताकि फिल्म की शूटिंग प्रभावित न हो।
श्रद्धा के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "श्रद्धा ब्रांड के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पूरी करने को सिर्फ दो घंटों के लिए मुंबई आईं और फिर फिल्म की शूटिंग के लिए लौट गईं।"
श्रद्धा वर्तमान में 'बागी' और 'रॉक ऑन 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये दोनों फिल्में 2016 में प्रदर्शित होंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं