बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (फाइल फोटो)
मुंबई:
अभिनेता रणबीर कपूर को डेट कर रही अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि वह पूरे जुनून के साथ प्यार करने में यकीन रखती हैं। वह स्वयं को एक रोमांटिक शख्स बताती हैं। कैटरीना को उम्मीद है कि उनका यह रूप उनकी आगामी फिल्म 'फितूर' में नजर आएगा।
उन्होंने कहा, 'हां, मैं एक बहुत रोमांटिक बंदी हूं। मैं फिल्म में यह चीज दिखने की उम्मीद करती हूं।'
'फितूर' की कहानी नए कलाकार नूर (आदित्य राय कपूर) पर आधारित हैं, जिसे फरदौस (कैटरीना) से प्यार हो जाता है। फिल्म में अभिनेत्री तब्बू उनकी मां की भूमिका में नजर आएंगी।
अभिषेक कपूर निर्देशित 'फितूर' चार्ल्स डिकेन्स के उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स' पर आधारित है। यह 12 फरवरी को रिलीज होगी।
उन्होंने कहा, 'हां, मैं एक बहुत रोमांटिक बंदी हूं। मैं फिल्म में यह चीज दिखने की उम्मीद करती हूं।'
'फितूर' की कहानी नए कलाकार नूर (आदित्य राय कपूर) पर आधारित हैं, जिसे फरदौस (कैटरीना) से प्यार हो जाता है। फिल्म में अभिनेत्री तब्बू उनकी मां की भूमिका में नजर आएंगी।
अभिषेक कपूर निर्देशित 'फितूर' चार्ल्स डिकेन्स के उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स' पर आधारित है। यह 12 फरवरी को रिलीज होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैटरीना कैफ, फितूर, बॉलीवुड, तब्बू, रणबीर कपूर, जुनून वाला प्यार, Katrina Kaif, Fitoor, Bollywood, Tabbu, Ranbir Kapoor, Obsessed Love