विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2015

कंगना ने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' का पोस्टर लॉन्‍च किया

नई दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री कंगना रानावत का जन्मदिन इस साल काफी खास रहा। उन्होंने सोमवार को अपने 28वें जन्मदिन पर एक सजे धजे समारोह में अपनी आने वाली फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' का पोस्टर लॉन्‍च किया।

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' 2011 में आई उनकी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' का सीक्वल है। कंगना ने कहा कि 2011 में आई 'तनु वेड्स मनु' उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। समारोह में फिल्म की पूरी टीम की मौजूदगी में कंगना ने कहा, 'मुझे फिल्म तनु वेड्स मनु उस वक्त मिली थी, जब मेरे पास गिनी चुनी फिल्में ही थी। मैं इंडस्ट्री में पहचान बनने के लिए संघर्ष कर रही थी। फिल्म तब अप्रत्याशित रूप से सफल रही थी और यह फिल्म हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी।'

कंगना के जन्मदिन पर सोमवार को फिल्म अभिनेता आर. माधवन, जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल, स्वरा भास्कर और एजाज खान के साथ निर्देशक आनंद एल. राय, लेखक हिंमाशु शर्मा और निर्माता कृशिका लुला भी उपस्थित थे। फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' मई के अंत में सिनेमाघरों में आएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रानावत, तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स, सीक्‍वल, बॉलीवुड, मोशन पोस्‍टर, Kangana Ranaut, Motion Poster, Tanu Weds Manu Returns
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com