विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2013

दिल्ली हाईकोर्ट ने राजपाल यादव को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

दिल्ली हाईकोर्ट ने राजपाल यादव को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। दिल्ली के एक उद्यमी ने राजपाल और उनकी पत्नी पर पांच करोड़ रुपये वापस न करने का आरोप लगाया था और न्यायालय ने इस मामले के तथ्य छुपाने के आरोप में उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा है।

न्यायाधीश एस मुरलीधर ने राजपाल की पत्नी को न्यायालय की कार्यवाही खत्म होने तक रजिस्ट्रार जनरल के दफ्तर में उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं।

न्यायाधीश ने इस जोड़े का पक्ष रख रहे दो वकीलों के खिलाफ न्यायालय की अवमानना का नोटिस जारी किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजपाल यादव, दिल्ली हाईकोर्ट, राजपाल हिरासत में, Rajpal Yadav, Rajpal In Police Custody, Delhi High Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com