(बाएं) शाहनवाज प्रधान फिल्म 'फैंटम' के सीन में, (दाएं) हाफिज सईद की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
फिल्म 'फैंटम' में हाफिज सईद की भूमिका निभाने वाले अभिनेता शाहनवाज प्रधान को सुरक्षा कारणों से अंडरग्राउंड कर दिया गया है। पाकिस्तान में आतंकवादी संगठन जमात उद दावा का प्रमुख हाफिज सईद 26/11 मुंबई में हुए हमले का मास्टरमाइंड है।
'फैंटम' में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ भी हैं। कथित तौर पर 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की, जिसके बाद पाकिस्तान में यह फिल्म प्रतिबंधित कर दी गई। इसके बाद फिल्म निर्माताओं ने एहतियात के तौर पर सईद का किरदार निभाने वाले अभिनेता को अंडरग्रांउड कर दिया।
फिल्म के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हमारे सभी कलाकारों की सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और अब उसकी पहचान हो गई है। इसलिए एहतियाती उपाय किए हैं।'
फिल्म एस. हुसैन जैदी के उपन्यास 'मुंबई एवेंजर्स' पर आधारित है। यह हमले के पांच साल बाद बनी। कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
'फैंटम' में सैफ अली खान और कैटरीना कैफ भी हैं। कथित तौर पर 26/11 के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की, जिसके बाद पाकिस्तान में यह फिल्म प्रतिबंधित कर दी गई। इसके बाद फिल्म निर्माताओं ने एहतियात के तौर पर सईद का किरदार निभाने वाले अभिनेता को अंडरग्रांउड कर दिया।
फिल्म के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हमारे सभी कलाकारों की सुरक्षा हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और अब उसकी पहचान हो गई है। इसलिए एहतियाती उपाय किए हैं।'
फिल्म एस. हुसैन जैदी के उपन्यास 'मुंबई एवेंजर्स' पर आधारित है। यह हमले के पांच साल बाद बनी। कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फिल्म फैंटम, हाफिज सईद, शाहनवाज प्रधान, जमात उद दावा, सैफ अली खान, कैटरीना कैफ, Film Phantom, Hafeez Sayed, Shahnawaz Pradhan, Jamat Ud Dawa, Saif Ali Khan, Katrina Kaif