विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2012

सलमान खान की ‘दबंग-2’ की शूटिंग के दौरान हादसा, तीन घायल

मुंबई: मुंबई के महबूब स्टूडियो में सलमान खान की फिल्म ‘दबंग-2’ की शूटिंग के दौरान हुई दुर्घटना में तीन क्रू मेम्बर घायल हो गए।

पुलिस ने बताया, ‘यह दुर्घटना बांद्रा स्थित महबूब स्टूडियो में एक कार के साथ एक्शन सीन फिल्माने के दौरान हुई।’ स्टूडियो के सूत्रों के अनुसार दुर्घटना के वक्त सलमान शूटिंग नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सलमान घायलों को तुरंत लीलावती अस्पताल लेकर गए।

घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि इस बीच घटना के बारे में जानने के बाद निर्माता-निर्देशक अरबाज खान अस्पताल पहुंचे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, Salman Khan, Dabangg 2, दबंग-2, हादसा