विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2013

अबराम के गाल पर भी मेरी तरह डिंपल है : शाहरुख खान

अबराम के गाल पर भी मेरी तरह डिंपल है : शाहरुख खान
फाइल फोटो
मुंबई:

अभिनेता शाहरुख खान की तीसरी संतान अबराम की सेहत अब ठीक है। अबराम का जन्म सरोगेसी के जरिये समय से पहले हो गया था। शाहरुख के अनुसार, उनकी तरह उनके बेटे के गाल पर भी डिंपल है।

शाहरुख ने जुलाई महीने में अबराम के जन्म की पुष्टि की थी। वह समय पूर्व पैदा हो गया था, इस वजह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां झेलनी पड़ रही थीं, लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया है।

शाहरुख ने कहा, अबराम माशाल्लाह बेहद हसीन और अब स्वस्थ है और उसने ढेर सारी खुशियां बिखेर दी हैं। उसके गाल पर भी डिंपल है। बेशक, डिंपल वाले बच्चे को पाकर मैं खुश हूं।

शाहरुख को इससे पहले एक और बेटा आर्यन और बेटी सुहाना है। दोनों ही किशोर हैं। ऐसी क्या बात थी, जिसने तीसरी संतान के बारे में सोचने के लिए मजबूर किया? शाहरुख ने कहा, मेरा बेटा 16 और बेटी 13 साल की है। लेकिन पिछले पांच सालों में उनकी गतिविधियां बढ़ गईं, वे स्कूल जाते हैं। इससे पहले वह हमसे बंदर और बच्चे की तरह चिपके रहते थे और हमारे साथ समय बिताते थे। हम एक एकल परिवार थे और हमें यह ऐसे ही पसंद है।

शाहरुख ने कहा, लेकिन पिछले कुछ सालों में ऐसा हो गया कि बच्चे अपने कमरे में अपने दोस्तों के साथ रहने लगे। कभी-कभी हमें लगता था कि वे घर में हैं या नहीं। इसलिए हम यह महूसस करने लगे कि हमें बच्चों के साथ होना चाहिए। मेरा बेटा पढ़ने के लिए लंदन जा चुका है, मेरी बेटी भी जाना चाहेगी।

उन्होंने कहा, हम खुले विचारों के माता-पिता हैं और उन्हें वह करने देते हैं, जो वह चाहते हैं, लेकिन हम उनकी कमी महसूस करने लगे हैं। शाहरुख कहते हैं बच्चा गौरी को व्यस्त रखता है और इसने हमारे घर में ढेर सारी खुशियां ला दी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, अबराम, शाहरुख का बेटा, Shah Rukh Khan, AbRam