विज्ञापन
This Article is From May 21, 2014

कान फेस्टिवल में ऐश्वर्या के जलवे पर फटी रह गईं अभिषेक की आंखें

कान फेस्टिवल में ऐश्वर्या के जलवे पर फटी रह गईं अभिषेक की आंखें
शिमला:

67वें कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन को दमकते सुनहरे लिबास और सुर्ख लाल लिपस्टिक में देख उनके अभिनेता पति अभिषेक बच्चन की आंखें फटी की फटी रह गईं।

फ्रेंच रिवेरा में चल रहे फिल्मोत्सव में मंगलवार को सुनहरी रॉबर्टो कवाली गाउन में रेड कारपेट पर चलीं ऐश्वर्या एकदम लाजवाब लग रही थीं। उनकी लटों और सुर्ख लाल होठों ने उनके रूप में चार चांद लगा दिए और शिमला में बैठे पति अभिषेक एक पल के लिए भी उनसे नजर नहीं हटा सके।

अभिषेक ने बुधवार को माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, सोए बिना करीब 52 घंटें हो चुके हैं! आंखें बंद हो रही हैं और मेरी श्रीमती आंखों के सामने आ रही हैं। आंखें फटी की फटी हैं।

अभिषेक इस समय शिमला में अपनी फिल्म 'ऑल इज वेल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐश्वर्या लोरियाल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर हैं। वह ब्रांड के लोरियाल लुमियर संग्रह की नुमाइश करने के लिए बुधवार को कान में दोबारा रेड कारपेट पर चलेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐश्वर्या राय बच्चन, कान फिल्म फेस्टिवल, रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, Aishwarya Rai Bachchan, Cannes Film Festival, Aishwarya Rai On Red Carpet, Abhishek Bachchan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com