विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2013

'धूम-4' में नायक की भूमिका निभाएं आमिर : अभिषेक बच्चन

'धूम-4' में नायक की भूमिका निभाएं आमिर : अभिषेक बच्चन
मुंबई: अभिनेता अभिषेक बच्चन कहते हैं कि 'धूम-3' में अभिनेता आमिर खान के साथ काम करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। आमिर ने फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई है। अभिषेक चाहते हैं कि आमिर 'धूम 4' में भी काम करें और इस बार खलनायक के बजाए नायक की भूमिका निभाएं।

अभिषेक ने कहा, 'धूम' तीसरी बार धूम मचाने के लिए तैयार है। जय और अली एक बार फिर आपके सामने होंगे और इस बार हमारे साथ आमिर खान हैं। किसी भी अभिनेता के लिए आमिर खान के साथ काम करना एक सौभाग्य है। आप उन्हें देखकर ही काफी कुछ सीख सकते हैं।

उन्होंने कहा, अमिर बहुत सहयोगी स्वभाव के हैं। दूसरों का ख्याल रखने वाले हैं। हम उनसे 'धूम 4' में भी काम करने का आग्रह करेंगे और कहेंगे कि इस बार वह नायक की भूमिका करें।

यह पूछने पर कि आजकल नायक फिल्मों में खलनायकों की भूमिका कर रहे हैं, अभिषेक ने कहा, यह कोई नई बात नहीं है। नायक बहुत पहले से ही फिल्मों के खलनायक भी रहे हैं। मैंने फिल्म 'युवा' में नकारात्मक भूमिका की थी। मेरे डैड (अमिताभ बच्चन) ने 'परवाना' में नकारात्मक भूमिका की थी। मुझे लगता है कि यह फिल्म के किरदार पर निर्भर करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिषेक बच्चन, धूम3, आमिर खान, Aamir Khan, Abhishek Bachchan, Dhoom 3