विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2017

सावन के महीने से पहले ही बेटी आराध्‍या के साथ ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने कुछ यूं लिया झूले का मजा

अभिषेक बच्‍चन ने अपनी पत्‍नी और बेटी का फोटो पोस्‍ट किया है, जिसमें ऐश्‍वर्या और अराध्‍या झूला झूलते हुए नजर आ रही हैं.

सावन के महीने से पहले ही बेटी आराध्‍या के साथ ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने कुछ यूं लिया झूले का मजा
अभिषेक बच्‍चन और ऐश्‍वर्या राय, अपनी बेटी आराध्‍या के साथ.
नई दिल्‍ली: इन दिनों वेकेशन के इस सीजन में कई सितारे छुट्टियां मनाने निकले हुए हैं. जहां प्रियंका चोपड़ा अपने प्राग के फोटो शेयर कर उस शहर की खूबसूरत दिखा रही हैं तो ट्विंकल खन्‍ना अपने पति और बच्‍चों के साथ पेरिस की सैर कर रही हैं. यहां तक की संजय दत्‍त के अपनी शूटिंग में बिजी होने के चलते उनकी पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त अपने बच्‍चों के साथ अकेले ही यूरोप की यात्रा कर रही हैं. इस बीच अब मिस्‍टर ऐंड मिसेज जूनियर बच्‍चन भी छुट्टियां मनाने निकल पड़े हैं. अभिषेक बच्‍चन इन दिनों पत्‍नी ऐश्‍वर्या और बेटी आराध्‍या के साथ छुट्टियां मना रहे हैं.

दरअसल अभिषेक बच्‍चन ने अपनी पत्‍नी और बेटी का फोटो पोस्‍ट किया है, जिसमें ऐश्‍वर्या और आराध्‍या झूला झूलते हुए नजर आ रही हैं. अभिषेक ने अपने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्‍शन दिया है, 'हैप्‍पीनेस'. ऐश्‍वर्या और उनकी बेटी आराध्‍या के इस फोटो को देख उनके फैन्‍स काफी खुश हो गए हैं और इस फोटो को बेहद पसंद कर रहे हैं. हालांकि यह फोटो कहां का है इस बारे में अभिषेक बच्‍चन ने कोई खुलासा नहीं किया है.
 
 

Happiness.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on


अभिषेक का यह पोस्‍ट ऐश्‍वर्या के फैन्‍स को काफी पसंद आएगा, क्‍योंकि ऐश्‍वर्या खुद सोशल मीडिया पर नहीं हैं और ऐसे में जूनियर बच्‍चन से उन्‍हें ऐश के कई अपडेट्स मिलते रहते हैं. हाल ही में ऐश्‍वर्या कान फिल्‍म फेस्टिवल का हिस्‍सा बनने फ्रेंच रिवेरा पहुंची थीं. इस दौरान भी ऐश्‍वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्‍या भी थी. ऐश्‍वर्या और आराध्‍या के यहां के फोटो भी अभिषेक बच्‍चन ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए थे.
 
 

There she is.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on


 

Love this photo..... Oh yes, and the beautiful lady in it too.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on


 
 

#mothersanddaughters so that's where she gets it from! Like mother, like daughter.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on


खबरें हैं कि अभिषेक बच्‍चन अपनी पत्‍नी ऐश्‍वर्या के साथ फिर से अनुराग कश्‍यप की फिल्‍म 'गुलाब जामुन' से साथ नजर आ सकते हैं. अभिषेक ने इस फिल्‍म पर बात करते हुए कहा था कि यह फिल्‍म अनुराग कश्‍यप बनाएंगे लेकिन इसका निर्देशन कोई दूसरा डायरेक्‍टर करेंगा. बात दें कि फिल्म ढाई अक्षर प्रेम के (2000) में ऐश्वर्या और अभिषेक ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया था. जोड़ी ने कुछ न कहो (2003), गुरू (2007), रावण (2010) जैसी फिल्मों में काम किया है. अभिषेक और ऐश्वर्या 2007 में शादी के बंधन में बंधे. जोड़ी की बेटी आराध्या बच्चन का जन्म मार्च 2012 में हुआ. आराध्या अब 5 साल की हो चुकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: