विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2016

ऐश्वर्या के साथ अभिषेक की एक खूबसूरत तस्वीर, आप भी देखिए...

ऐश्वर्या के साथ अभिषेक की एक खूबसूरत तस्वीर, आप भी देखिए...
(फोटो साभार : अभिषेक बच्चन द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी शादी की नौवीं वर्षगांठ पर इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ खड़े हैं। यह बहुत ही शानदार तस्वीर है।

इससे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या के लिए ब्लॉग में लिखा कि, 'ऐश्वर्या और अभिषेक के शादी की नौवीं वर्षगांठ है, आनंद और प्रसन्नता का एक दिन। न केवल वे दोनों शादी के बंधनों में बंधे बल्कि हम बुजुर्गों को भी बांध दिया।'
 
 

9 years of togetherness, love and hugs!

A photo posted by Abhishek Bachchan (@bachchan) on


उन्होंने आगे लिखा, 'यह जुड़ाव हमेशा हमारे साथ रहता है। इसके बाद यह अगली पीढ़ी में परवान चढ़ता है और उसके बाद अगली और अगली में पीढ़ी में परवान चढ़ता है। जीवन निरंतर है, यह जारी और अनंत है। बॉलीवुड की सफल जोडियों में से एक अभिषेक बच्‍चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की पहली मुलाकात फिल्म 'ढाई अक्षर प्रेम के' के सेट पर हुई थी। दोनों 20 अप्रेल 2007 को शादी के बंधन में बंधे थे। इनकी चार साल की एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या है।

गौरतलब है कि अभिषेक-ऐश्वर्या की अफेयर की चर्चा तब सामने आई, जब दोनों वर्ष 2006 में फिल्‍म 'उमराव जान' शूटिंग कर रहे थे। इससे पहले फिल्म कुछ ना कहो, ढाई अक्षर प्रेम के, गुरु और रावण जैसी फिल्मों में अभिषेक और ऐश्वर्या ने एक साथ काम किया। अभिषेक को पिछली बार उमेश शुक्ला की फिल्म 'ऑल इज वेल' में देखा गया था और अब साजिद-फरहाद की 'हाउसफुल' 3 में दिखेंगे। वहीं, ऐश्वर्या को 2015 में फिल्म 'जज्बा' में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म 'सरबजीत' है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, तस्वीर, इंस्टाग्राम, Aishwarya Rai Bachchan, Abhishek Bacchan, Picture, Instagram