विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2012

‘शंघाई’ में तमिल का किरदार निभाने को लेकर डर गया था : अभय

नई दिल्ली: अभिनेता अभय देओल का कहना है कि फिल्म ‘शंघाई’ में तमिल आईएएस अधिकारी का किरदार निभाना उनके लिए कठिन था और इसको लेकर वह डर गए थे।

इस फिल्म के निर्देशक दिवाकर बनर्जी हैं। 36 साल के अभय ने ‘ओए लकी लकी ओए’ और ‘सोचा न था’ में एक रोमांटिक किरदार निभाया था। ‘शंघाई’ में उनके लिए यह किरदार अलग हटकर था।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा पात्र ऐसा था, जिसको निभाने को लेकर मैं डरा हुआ था। जब दिवाकर ने मुझसे संपर्क किया तो मैंने उनसे कहा कि मेरे पात्र को पंजाबी आर्य समाजी बनाएं, लेकिन उन्होंने मेरी नहीं सुनी।’’ अभय ने कहा, ‘‘यह किरदार निभाना मेरे लिए चुनौती भरा था। मदी नामक लेखक ने मुझे तमिल उच्चारण में मदद की।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Abhay Deol On Shanghai, Abhay Deol, अभय देओल, शंघाई में अभय देओल