मुंबई:
अभिनेता-फिल्म निर्देशक प्रभु देवा का कहना है कि उनकी आने वाली हिन्दी 3डी डांस फिल्म 'एबीसीडी-एनीबडी कैन डांस' के लिए उन्होंने हिन्दी बोलना सीखा, जो उनके लिए किसी इम्तिहान से कम नहीं था।
दक्षिण के इस स्टार से जब यह पूछा गया कि इस फिल्म में आपके लिए डांस या अभिनय में क्या आसान था इस पर प्रभु देवा ने कहा, मेरे लिए हिन्दी में बात करना किसी इम्तिहान के समान था।
39 वर्षीय प्रभुदेवा ने मंगलवार को इस फिल्म के प्रोमो को लॉन्च करने के बाद यह बात कही।
इस फिल्म को कोरियोग्राफर रेमो डी'सूजा ने निर्देशित किया है। बकौल रेमो, मेरे पास इस फिल्म को लेकर एक विचार था और मैं इसके लिए प्रभु सर से मिला और कहा, सर, मेरे पास एक विचार है और मैं इसके लिए केवल आपको चाहता हूं। इसलिए मैं आपके पास आया हूं। यदि आप इसके लिए हां कर देंगे तब मैं इसके लिए स्क्रिप्ट लिखना शुरू करूंगा। मेरा विचार सुनने के बाद उन्होंने तुरंत हामी भर दी। उल्लेखनीय है कि यह फिल्म 8 फरवरी, 2013 से सिनेमाघरों में उपलब्ध होगी।
दक्षिण के इस स्टार से जब यह पूछा गया कि इस फिल्म में आपके लिए डांस या अभिनय में क्या आसान था इस पर प्रभु देवा ने कहा, मेरे लिए हिन्दी में बात करना किसी इम्तिहान के समान था।
39 वर्षीय प्रभुदेवा ने मंगलवार को इस फिल्म के प्रोमो को लॉन्च करने के बाद यह बात कही।
इस फिल्म को कोरियोग्राफर रेमो डी'सूजा ने निर्देशित किया है। बकौल रेमो, मेरे पास इस फिल्म को लेकर एक विचार था और मैं इसके लिए प्रभु सर से मिला और कहा, सर, मेरे पास एक विचार है और मैं इसके लिए केवल आपको चाहता हूं। इसलिए मैं आपके पास आया हूं। यदि आप इसके लिए हां कर देंगे तब मैं इसके लिए स्क्रिप्ट लिखना शुरू करूंगा। मेरा विचार सुनने के बाद उन्होंने तुरंत हामी भर दी। उल्लेखनीय है कि यह फिल्म 8 फरवरी, 2013 से सिनेमाघरों में उपलब्ध होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Prabhu Deva, ABCD, Prabhu Deva On Hindi, प्रभु देवा, एबीसीडी, हिन्दी पर प्रभु देवा, ABCD - AnyBody Can Dance