विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2011

बॉक्स ऑफिस के नंबर वन स्टार हैं सलमान : आमिर

Mumbai: फिल्म अभिनेता आमिर खान ने सलमान खान की प्रशंसा करते हुए कहा है कि वह बॉक्स ऑफिस के नंबर वन स्टार हैं। सुनील बोहरा की आने वाली फिल्म साहब, बीवी और गैंगस्टर की म्यूजिक रिलीज के मौके पर आमिर खान ने संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि सलमान खान मुझसे आगे हैं। हाल ही में उनकी रिलीज हुई फिल्म बॉडीगार्ड ने बॉक्स ऑफिस के पुराने सभी रिकॉर्डों को तोड़ दिया है। अगर बॉक्स ऑफिस का कोई नंबर वन फिल्म स्टार है, तो वह सलमान खान हैं। उन्होंने कहा, अपने इस फिल्म के जरिए उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह हम सभी लोगों से आगे हैं। मैं बहुत खुश हूं और हमेशा मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। ईद के मौके पर सिनेमा घरों में रिलीज हुई सलमान खान और करीना कपूर अभिनीत फिल्म बॉडीगार्ड ने 3 इडिएट्स और माई नेम इज खान के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, आमिर खान, बॉडीगार्ड, सिनेमा, फिल्मी है