विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2014

आमिर की पीके ने सिर्फ तीन दिनों में कमाए 90 करोड़ रुपये

आमिर की पीके ने सिर्फ तीन दिनों में कमाए 90 करोड़ रुपये
मुंबई:

आमिर खान और राजू हिरानी की बीते शुक्रवार रिलीज़ हुई फ़िल्म पीके ने सिर्फ तीन दिनों में ही 90 करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर लिया है। कुछ वेबसाइट पर यह आंकड़ा 92.50 करोड़ बताया जा रहा है, मगर फ़िल्म ट्रेड एनालिस्ट आमोद महरा के मुताबिक पीके ने पहले तीन दिन यानि पहले वीकेंड पर 95.21 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।

वेबसाइट के अनुसार, शुक्रवार के दिन 26 करोड़, शनिवार के दिन 29.50 करोड़ और रविवार को 37 करोड़ का कलेक्शन करके पीके ने पहले वीकेंड पर 92.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।

वहीं ट्रेड एनालिस्ट आमोद मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीके ने पहले तीन दिनों में 95.21 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने शुक्रवार को 26.63, शनिवार को 30.34 और रविवार को 38.24 करोड़ रुपये की कमाई की। मेहरा ने यह भी बताया कि पीके ने शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को बड़ी छलांग लगाई और रविवार को कलेक्शन में और बड़ा उछाल देखने को मिला।

फ़िल्म पीके को समीक्षकों की सराहना पहले ही काफी मिल चुकी है। ऐसे में पीके का कलेक्शन जिस तरह बढ़ा है उसे देख कर यह भी कहा जा रहा है कि इसका बॉक्स ऑफिस पर भविष्य काफी अच्छा है।

महरा के मुताबिक पीके बॉक्स ऑफिस पर लंबे रेस का घोड़ा है और ये फ़िल्म ढाई सौ करोड़ तक आराम से पहुंचगेगी।

कुछ वेबसाइट्स के आंकड़ों में फिल्म की कमाई में थोड़ा-बहुत अंतर भले ही दिख रहा हो, मगर ये साफ है कि फ़िल्म ने पहले 3 दिनों में ही 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है या फिर यूं कहें कि ये आंकड़ा 92 से 95 करोड़ के कलेक्शन तक पहुंच चूका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, पीके बॉक्स ऑफिस, पीके की कमाई, अनुष्का शर्मा, राजकुमार हिरानी, PK, Aamir Khan, PK Boxoffice Collection, Anushka Sharma, Rajkumar Hirani