विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2015

अमिर की 'पीके' ने चीन में भी गाड़े झंड़े, सौ करोड़ रुपये की कमाई की

अमिर की 'पीके' ने चीन में भी गाड़े झंड़े, सौ करोड़ रुपये की कमाई की
बीजिंग: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान स्टारर 'पीके' ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड एक करोड़ पैंतीस लाख अमेरिकी डॉलर (करीब सौ करोड़ रुपये) की कमाई की है। समीक्षकों का कहना है कि चीन बॉलीवुड से एक 'शानदार एवं मर्मस्पर्शी' कॉमेडी फिल्म बनाना सीख सकता है।

चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के अनुसार राजकुमार हिरानी के निर्देशन वाली 'पीके' ने 22 मई को इसके चीन में रिलीज होने बाद से अब तक चीन की सबसे बड़ी फिल्म समीक्षक वेबसाइटों में से एक 'दोउबान' पर 8.3 प्वाइंट स्कोर किए हैं।

इससे पहले साल 2009 में आमिर की '3 इडियट्स' ने पूरे चीन में सफलता के झंडे गाड़े थे।

अखबार में कहा गया है कि अब 'पीके' ने इतिहास बनाया है। यह पिछले साल दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 70वीं फिल्म है। इसमें कहा गया है कि फिल्मकारों को 'पीके' से सीखना चाहिए कि एक शानदार और मर्मस्पर्शी कॉमेडी फिल्म की कहानी को किस तरह कलात्मक तरीके से पेश किया जा सकता है।

चीन में भारतीय फिल्मों का प्रचार करने वाली चीनी कंपनी स्ट्रैटजिक अलायंस में साझेदार प्रसाद शेट्टी ने कहा कि 'पीके' ने गैर अंग्रेजीभाषी विदेशी फिल्मों की श्रेणी में एक करोड़ पैंतीस लाख अमेरिकी डॉलर की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है। शेट्टी ने बताया कि यह किसी भी अन्य भारतीय फिल्म की कमाई से चार गुना ज्यादा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीके, आमिर खान, चीन, चीन में पीके, राजकुमार हिरानी, PK, Amir Khan, China, Pk China Collections
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com