विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2016

'दंगल' में एक पूरा गाना गाएंगे आमिर खान

'दंगल' में एक पूरा गाना गाएंगे आमिर खान
फिल्म का पोस्टर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गाने को संगीतकार प्रीतम ने बनाया है
काफी मेहनत और रिहर्सल की है आमिर ने
पहले भी फिल्मों में गा चुके हैं गाना
नई दिल्ली: आमिर खान के फैंस को उनकी आवाज़ में एक और गाना सुनने को मिलेगा, जब फिल्म 'दंगल' रिलीज़ होगी। इस फिल्म में आमिर एक पूरा गाना गा रहे हैं। इस गाने में आमिर गाना गाने के साथ-साथ रैप भी करते सुनाई देंगे।

गाने को संगीतकार प्रीतम ने बनाया है
इस गाने को संगीतकार प्रीतम ने बनाया है और बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। ये एक पेप्पी नंबर होगा जिसे खास तौर से इस तरह बनाया गया है, जो आमिर की आवाज़ में अच्छा लगे।

काफी मेहनत और रिहर्सल की है आमिर ने
आमिर ने भी इस गाने को सजाने संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और मिस्टर परफेक्शनिस्ट होने के नाते काफी मेहनत और रिहर्सल की है। आमिर ने करीब 2 हफ्ते तक इस गाने को सीख है प्रीतम और अमिताभ भट्टाचार्य के साथ बैठकर ताकि गाना अच्छे से गा सकें और सुनने में सुरीला लगे।

पहले भी फिल्मों में गा चुके हैं गाना
आमिर पहले भी फिल्मों में गाना गा चुके हैं। फिल्म 'सरफ़रोश' के एक गाने में आमिर की 2 लाइन थी। फिल्म 'फ़ना' में भी आमिर की आवाज़ सुनाई दी थी, लेकिन उनका सबसे हिट गाना फिल्म 'गुलाम' का 'आती क्या खंडाला' आज भी सबको याद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दंगल, गाना, आमिर खान, फिल्म, Dangal, Song, Aamir Khan, Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com