
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए आमिर खान ने कान और नाक छिदवाए हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बाढ़ पीड़ित राज्य गुजरात और असम की मदद के लिए आमिर ने की लोगों से अपील
आमिर की पहल का लोगों ने समर्धन किया तो कुछ ने उनके लुक का मजाक उड़ाया
फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी हैं आमिर
— Aamir Khan (@aamir_khan) July 29, 2017ये भी पढ़ें: रोम में आमिर खान की सैर का आखिरी दिन कुछ यूं गुजरा...
लगभग 22 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को 27 हजार लाइक्स और डेढ हजार से ज्यादा कमेंट्स मिले हैं. कुछ लोगों ने आमिर खान की इस अपील की तारीफ की, जबकि कुछ लोगों ने आमिर ने लुक का मजाक बनाया.
Ye kya ladkiyo wali harkat hai
— Shah Rukh Khan (@IAMRAVIRAJESH) July 29, 2017
आमिर की इस पहल का कई लोगों ने समर्थन भी किया.hilaa...!!! U tweeted finally pic.twitter.com/nMBMVUIoWP
— Thugs of Spyder (@Akhil_SSMB) July 29, 2017
A legend on and off the screen. Proud to be a fan of yours !
— a (@samidsiddiqi91) July 29, 2017
बताते चलें कि, पिछले दिनों आमिर खान फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का पहला शेड्यूल खत्म कर आमिर पत्नी किरण राव और बेटे आजाद राव के साथ इटली घूमने निकले थे, इसकी तस्वीरें अभिनेता ने ट्विटर पर जारी की थी.बहोत अच्छा प्रयाश है आपका । दिल से धन्यवाद हैं आपको और आशा करता हूँ कि आप जैसे ही और भी फ़िल्म जगत के लोग आगे आयेंगे।।
— Bhim Sagar Prasad (@bhimshradha143) July 29, 2017
आमिर खान ने मई की शुरुआत में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग माल्टा में शुरू की थी. आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख में माल्टा फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.Last day in Rome pic.twitter.com/oyIDxtnYMU
— Aamir Khan (@aamir_khan) July 22, 2017
ये भी पढ़ें: 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए कान-नाक छिदवाना पड़ा आमिर खान को भारी, कई रात बिना सोए बिताई
यशराज बैनर की इस फिल्म में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. फिल्म अगले साल दीवाली पर रिलीज होगी.

विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में लिए आमिर खान ने पूरी तरह से अपना लुक बदला है. उन्होंने 20 किलो वजन घटाया है, साथ ही फिल्म के लिए उन्होंने कान और नाक छिदवाए हैं.
VIDEO: 16 साल बाद किसी अवॉर्ड शो में शामिल हुए आमिर खान.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं