
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में योद्धा की भूमिका निभाएंगी फातिमा
महज 4 साल की उम्र में फिल्म 'चाची 420' से किया था डेब्यू
'दंगल' से पहले 'वन टू का फोर', 'बिट्टू बॉस', 'आकाशवाणी' में आ चुकी नजर
इस शानदार बैकग्राउंड में काले रंग का स्विमसूट पहने फातिमा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जैसे ही फातिमा ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया, वैसे ही ये पिक्चर्स वायरल हो गए. फातिमा की इन दोनों तस्वीरों को 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
गौरतलब है कि, फातिमा ने अपने करियर की शुरुआत महज 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. कमल हसन और तब्बू स्टारर 'चाची 420' फिल्म में उन्होंने दोनों की बेटा का किरदार बखूबी निभाया था. शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'वन टू का फोर', 'बिट्टू बॉस' और 'आकाशवाणी' जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार निभाने के बाद उन्हें आमिर खान की 'दंगल' से बिग ब्रेक मिला. फिल्मों के अलावा फातिमा ने टेलिविजन पर भी अपनी किस्मत आजमाई है. वे 'लेडिज स्पेशल', 'अगले जनम मोहे बिटियां ही कीजो' जैसे टीवी शो में काम कर चुकी हैं.
'चाची 420' से 'दंगल' तक के सफर के बारे में आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में फातिमा ने बताया था कि, 'चाची-420' उन्होंने बचपन में किया था और इसके बाद उन्हें फिर संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने कई ऑडिशन दिए. उन्होंने जो भी पाया है, वह संघर्ष करके पाया है. फातिमा के मुताबिक, 'दंगल' के बाद उन्हें फिर शुरुआत करनी पड़ी. 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' के लिए भी उन्हें कई चरणों में ऑडिशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा.'

यशराज बैनर तले बन रही फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के लिए फातिमा ने तलवारबाजी और तीरंदाजी सीखी है, इसमें वह योद्धा के रूप में नजर आएंगी. फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन लीड रोल निभाएंगी. विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी अहम किरदार में दिखेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं