विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2013

अंग दान करना चाहते हैं आमिर खान : किरण राव

अंग दान करना चाहते हैं आमिर खान : किरण राव
किरण-आमिर का फाइल फोटो
मुंबई: फिल्मकार किरण राव ने कहा कि उनके पति अभिनेता आमिर खान अंग दान करने की इच्छा रखते हैं। किरण ने स्वयं भी अंगदान करने की पहल की है।

किरण ने मंगलवार को एक अंगदान शिविर में बताया, आमिर भी अंगदान करने के इच्छुक हैं।

किरण को लगता है कि उनकी फिल्म 'शिप ऑफ थीसस' का संदेश लोगों तक फैलने में कामयाब रहा है। मंगलवार को उनके साथ फिल्म के निर्देशक आनन्द गांधी भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा, यदि किसी ने फिल्म 'शिप ऑफ थीसस' देखी है तो मुझे पूरा यकीन है कि वे अंगदान को एक खूबसूरत और तर्कपूर्ण पहल मानेंगे। किरण अपने दोस्तों और फिल्म बिरादरी के साथियों को भी अंगदान के लिए प्रेरित कर रही हैं।

उन्होंने कहा, मैं जिससे भी मिलूंगी, अंगदान के विषय में जरूर बात करूंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरण राव, आमिर खान, अंगदान, Aamir Khan, Kiran Rao, Donate Organs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com