
आमिर खान और राजकुमार हिरानी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संजय दत्त के पिता सुनील दत्त की भूमिका करने वाले थे आमिर
राजकुमार हिरानी कर रहे हैं संजय दत्त के जीवन पर फिल्म का निर्माण
फिल्म की स्क्रिप्ट आने के बाद रोल को लेकर झिझके
बताया जा रहा था कि इस फिल्म के निर्माता निर्देशक राजू हिरानी ने कुछ वक्त पहले आमिर को आइडिया सुनाया था जो उनको पसंद भी आया था. लेकिन अब जब स्क्रिप्ट तैयार है तो आमिर इस रोल को करने में झिझक गए हैं. इसलिए उन्होंने यह रोल करने से मना कर दिया है. संजय दत्त की जिंदगी पर फिल्म बनाने के समय ही यह तय हो गया था कि संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर निभाएंगे. यह फिल्म इसी साल शुरू होने वाली थी लेकिन अब 2017 में शुरू होगी.
पिछले दिनों यह भी खबरें थीं कि संजय ने अपनी बायोपिक बनाने के लिए पांच करोड़ रुपये की डिमांड की है लेकिन बाद में सूत्रों ने इस खबर को गलत बताते हुए कहा, 'संजय ने यह फिल्म राजकुमार हिरानी को बनाने दी है. बदले में वे मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म 'मुन्ना भाई चले अमेरिका' में काम करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संजय दत्त, आमिर खान, संजय दत्त के जीवन पर फिल्म, सुनील दत्त का रोल, राजू हिरानी, बालीवुड, Sanjay Dutt, Aamir Khan, Film On The Life Of Sanjay Dutt, Role Of Sunil Dutt, Sanjay Dutt Biopic Raju Hirani, Bollywood