मुंबई:
फिल्मकार किरण राव का कहना है कि उन्हें उनके पति आमिर खान और निर्देशक आनंद गांधी जैसे इंसान से मिलने की खुशी है, जिन्होंने उनकी यात्रा को समृद्ध बना दिया और अधिक सहज कर दिया।
किरण ने हालिया प्रदर्शित 'शिप ऑफ थिसस' की प्रेस वार्ता में कहा, मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मैं आनंद गांधी, आमिर और अलग-अलग तरह के तकनीशियन से मिली। इसकी वजह से मेरी यात्रा और अधिक समृद्ध और सहज हो गई।
उन्होंने कहा, इसलिए, बेशक मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं।
किरन 2001 में 'लगान' के सेट पर आमिर से मिली थी और दोनों ने 2005 में विवाह किया था। किरन ने 'लगान : वंस अपॉन ए टाइम इन इंडिया', 'मानसून वेडिंग', 'साथिया' और 'स्वदेश' में बतौर सह-निर्देशक काम किया है, जबकि 2011 की फिल्म 'धोबी घाट' से वह पूरी तरह से निर्देशन में उतर गईं।
फिलहाल वह गांधी की फिल्म 'शिप ऑफ थिसस' की सफलता का आनंद ले रही है, जिसे यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सहयोग से बनाया गया है।
किरण ने हालिया प्रदर्शित 'शिप ऑफ थिसस' की प्रेस वार्ता में कहा, मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मैं आनंद गांधी, आमिर और अलग-अलग तरह के तकनीशियन से मिली। इसकी वजह से मेरी यात्रा और अधिक समृद्ध और सहज हो गई।
उन्होंने कहा, इसलिए, बेशक मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं।
किरन 2001 में 'लगान' के सेट पर आमिर से मिली थी और दोनों ने 2005 में विवाह किया था। किरन ने 'लगान : वंस अपॉन ए टाइम इन इंडिया', 'मानसून वेडिंग', 'साथिया' और 'स्वदेश' में बतौर सह-निर्देशक काम किया है, जबकि 2011 की फिल्म 'धोबी घाट' से वह पूरी तरह से निर्देशन में उतर गईं।
फिलहाल वह गांधी की फिल्म 'शिप ऑफ थिसस' की सफलता का आनंद ले रही है, जिसे यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सहयोग से बनाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं