विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2014

आमिर ने पटना में 'पीके' के प्रचार के दौरान लिया लिट्टी-चोखा का आनंद

आमिर ने पटना में 'पीके' के प्रचार के दौरान लिया लिट्टी-चोखा का आनंद
पटना:

अपनी अगली फिल्म 'पीके' के प्रचार के लिए आए बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने पटना शहर स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान के सामने एक ढाबे पर एक बार फिर बिहारी व्यंजन लिट्टी-चोखा का आनंद लिया।

संजय गांधी जैविक उद्यान के गेट नंबर-1 के सामने राज स्वीट्स में आमिर ने बिहारी व्यंजन लिट्टी-चोखा खाते हुए बताया कि पिछली बार यह उन्हें इतना उम्दा लगा था कि यह निर्णय किया था कि आगे कभी पटना जाएंगे, तो जरूर खाएंगे।

अपनी आने वाली फिल्म 'पीके' के प्रोमोशन की बिहार से शुरुआत करते हुए आमिर ने पटना में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार देश का एक महत्वपूर्ण राज्य है। उन्होंने बिहार में बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग नहीं किए जाने पर अचरज जताते हुए कहा कि अगर उन्हें कभी ऐसा मौका मिलेगा, तो जरूर ऐसा करना चाहेंगे।

आमिर ने कहा कि बिहार की यह उनकी तीसरी यात्रा है और वह अपनी पिछली यात्रा के दौरान गया जिला के गहलौर गांव गए थे और लोगों के उनके प्रति प्यार को देखकर वह जज्बाती हो गए थे। अपने प्रशंसकों से मुखातिब होते हुए आमिर ने कहा कि आप सभी लोगों द्वारा दिए गए प्यार से मैं अभिभूत हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, पीके, पीके का प्रचार, आमिर खान बिहार में, राजकुमार हिरानी, अनुष्का शर्मा, Aamir Khan, PK, लिट्टी चोखा, Aamir In Patna, Litti Chokha, PK Promotion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com