मुंबई:
बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट'आमिर खान एक बार फिर रो पड़े, जब उन्होंने फिल्म 'कट्टी बट्टी' देखी और जैसे ही उनके रोने की खबर आई, सोशल मीडिया पर आमिर के आंसुओं का मजाक उड़ने लगा।
आमिर का उड़ा मजाक
वैसे आमिर के आंसू का शायद मजाक उड़ना जायज़ भी है, क्योंकि इन दिनों जब भी वह थिएटर से बाहर निकलते हैं तो उनके आंसू निकल आते हैं। आपको याद होगा फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का शो, जिसके बाद जैसे ही आमिर थिएटर से बाहर निकले थे, उनकी आंख से आंसू टपक रहे थे।
सिनेमाहॉल से बाहर निकलते ही निकले आंसू
आमिर खान के आंसू बार-बार क्यों आते हैं? वह भी सिनेमा हॉल से बाहर निकलने के बाद? मीडिया को आकर्षित करने के लिए? हो भी सकता है, क्योंकि तौलिये से आंसू पोंछते हुए तस्वीरें ही दुनिया के सामने आती हैं। और 'कट्टी-बट्टी' के लिए तो ख़ासतौर से पब्लिसिटी ज़रूरी है, क्योंकि उनके भांजे इमरान खान इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं।
इस बार आमिर के आंसुओं पर ऐसे ढेर सारे सवाल और चुटकुले सोशल मीडिया पर घूमने लगे और आमिर के आंसुओं का मजाक उड़ने लगा। जैसे ही आमिर को इस बात का अहसास हुआ, उन्होंने फौरन सफाई दे दी।
आमिर ने यूं दी सफाई
एक अखबार को दिए बयान में कहा कि मैंने ट्विटर पर सभी जोक्स पढ़े। उन्हें पढ़कर बहुत हंसी आई। मुझे सभी चुटकुले याद तो नहीं, मगर उनमें कुछ तो बेहद मजेदार थे। लोगों के इस तरह के अटेंशन से मुझे मजा आया, जिसने मुझे कुछ मेरी जिदंगी के पहलू याद दिला दिए। मैं बहुत ही जज़्बाती किस्म का इंसान हूं। इस फिल्म की कहानी ने मुझे उन दिनों की याद दिला दी, जब मैं किसी के इश्क में दीवाना था, पागल था और जज़्बाती था।
आमिर का उड़ा मजाक
वैसे आमिर के आंसू का शायद मजाक उड़ना जायज़ भी है, क्योंकि इन दिनों जब भी वह थिएटर से बाहर निकलते हैं तो उनके आंसू निकल आते हैं। आपको याद होगा फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का शो, जिसके बाद जैसे ही आमिर थिएटर से बाहर निकले थे, उनकी आंख से आंसू टपक रहे थे।
सिनेमाहॉल से बाहर निकलते ही निकले आंसू
आमिर खान के आंसू बार-बार क्यों आते हैं? वह भी सिनेमा हॉल से बाहर निकलने के बाद? मीडिया को आकर्षित करने के लिए? हो भी सकता है, क्योंकि तौलिये से आंसू पोंछते हुए तस्वीरें ही दुनिया के सामने आती हैं। और 'कट्टी-बट्टी' के लिए तो ख़ासतौर से पब्लिसिटी ज़रूरी है, क्योंकि उनके भांजे इमरान खान इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं।
इस बार आमिर के आंसुओं पर ऐसे ढेर सारे सवाल और चुटकुले सोशल मीडिया पर घूमने लगे और आमिर के आंसुओं का मजाक उड़ने लगा। जैसे ही आमिर को इस बात का अहसास हुआ, उन्होंने फौरन सफाई दे दी।
आमिर ने यूं दी सफाई
एक अखबार को दिए बयान में कहा कि मैंने ट्विटर पर सभी जोक्स पढ़े। उन्हें पढ़कर बहुत हंसी आई। मुझे सभी चुटकुले याद तो नहीं, मगर उनमें कुछ तो बेहद मजेदार थे। लोगों के इस तरह के अटेंशन से मुझे मजा आया, जिसने मुझे कुछ मेरी जिदंगी के पहलू याद दिला दिए। मैं बहुत ही जज़्बाती किस्म का इंसान हूं। इस फिल्म की कहानी ने मुझे उन दिनों की याद दिला दी, जब मैं किसी के इश्क में दीवाना था, पागल था और जज़्बाती था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आमिर खान, कट्टी-बट्टी, Aamir Khan, Katti Batti, Aamir Khan Cried, इमरान खान, बजरंगी भाईजान, Imran Khan, Bajrangi Bhaijaan