आमिर खान अपनी बेटी ईरा के साथ
वैसे तो सुपरस्टार आमिर ख़ान अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' में व्यस्त हैं लेकिन इस बीच उन्होंने अपनी बेटी ईरा की पहली कला प्रदर्शनी से एक पेंटिंग खरीदने का वक्त जरूर निकाल लिया। आमिर ने अपने बेटी की इस पेंटिंग को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा 'मेरी बेटी ईरा की पहली प्रदर्शनी लगी है और मैंने एक पेंटिंग भी खरीदी। इसका नाम है 'द टाइगर्स नेस्ट' और यह मुझे बेहद पसंद आई।'
आमिर के दो बच्चे - बेटी ईरा और बेटा ज़ुनैद उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता से हैं। आमिर अपनी दूसरी पत्नी किरण राव के साथ रह रहे हैं और इनका एक बेटा है जिसका नाम आज़ाद राव ख़ान है।
My daughter Ira's first exhibition, and I managed to buy this one. It's called 'The Tiger's Nest'. I love it! pic.twitter.com/NLWsHHSyfv
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 25, 2015
आमिर के दो बच्चे - बेटी ईरा और बेटा ज़ुनैद उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता से हैं। आमिर अपनी दूसरी पत्नी किरण राव के साथ रह रहे हैं और इनका एक बेटा है जिसका नाम आज़ाद राव ख़ान है।
वैसे इन दिनों आमिर खान की फिल्म 'दंगल' सुर्ख़ियों में है। इसकी शूटिंग लुधियाना में हो रही है और आमिर इसमें पहलवान महावीर फोगट की ज़िन्दगी को पर्दे पर उतारने जा रहे हैं जिसने अपनी दो बेटियों को अखाड़े में उतारा और देश का नाम रोशन किया। आमिर ने इस भूमिका के लिए करीब 30 किलो वज़न भी बढ़ाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आमिर ख़ान, आज़ाद राव ख़ान, ईरा, ज़ुनैद, किरण राव, रीना दत्ता, Aamir Khan, Azad Rao Khan, Ira, Junaid Khan, Kiran Rao, Reena Dutta, Dangal, दंगल