विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2014

बहुत बड़ी हस्ती बनेगी आलिया : परिणीति चोपड़ा

मुंबई:

कौन कहता है कि दो अभिनेत्रियां एक दूसरे की तारीफ नहीं कर सकतीं? वर्तमान में बॉलीवुड की पसंदीदा अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, अपनी समकालीन आलिया भट्ट की न सिर्फ दोस्त हैं, बल्कि उन्हें लगता है कि आलिया में बड़ी हस्ती बनने की क्षमता है।

इससे पहले करण के चैट शो 'कॉफी विद करन सीजन 4' के एक एपिसोड में आलिया को परिणीति की तारीफ करते सुना गया था। आलिया ने कहा था कि परिणीति का कौशल उन्हें असुरक्षित बनाता है और वह परिणीति को मुकाबले में देखती हैं।

यहां एक साक्षात्कार में परिणीति ने कहा, "मैं और आलिया अच्छे दोस्त हैं। वह हमेशा मुझे ये चीजें बताती है। इसलिए जब उसने शो में यह कहा, मुझे लगा अच्छा है कि उसने मेरी तारीफ की। यहां तक कि मैंने उसे फोन किया और कहा कि उसे असुरक्षित महसूस करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मुझे लगता है कि आलिया बहुत बड़ी हस्ती बनेगी।"

परिणीति ने आलिया के अच्छे रूप-रंग और पर्दे पर बेहतर मौजूदगी की भी तारीफ की।

2011 में 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' से अभिनय में आगाज करने वाली 25 वर्षीया परिणीति ने कहा, "अगर मैं अभिनेत्री नहीं होती तो, एक दर्शक के तौर पर आलिया की प्रशंसक बन चुकी होती। लेकिन एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे पता है कि वह बहुत चतुर है और अच्छी दिखती है, पर्दे पर उसकी मौजूदगी बेहतर है।"

परिणीति की अगली फिल्म 'हंसी तो फंसी' है, जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी जबकि आलिया, इम्तियाज अली की 'हाईवे' में रणदीप हूडा के साथ नजर आएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परिणति चोपड़ा, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, कॉफी विद करन सीजन 4, करण जोहर, Parineeti Chopra, Aalia Bhatt, Coffee With Karan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com