विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2016

रिलीज होने से एक दिन पहले फिल्‍म 'पार्च्‍ड' पर रोक लगवाने के लिए जनहित याचिका दायर

रिलीज होने से एक दिन पहले फिल्‍म 'पार्च्‍ड' पर रोक लगवाने के लिए जनहित याचिका दायर
अहमदाबाद: बॉलीवुड फिल्म 'पार्च्‍ड' के रिलीज होने से एक दिन पहले गुजरात उच्च न्यायालय में इस फिल्म पर रोक लगवाने के लिए एक जनहित याचिका दायर की गई है. दावा किया गया है कि इस फिल्म में रबाड़ी-मलधारी समुदाय को गलत तरीके से दिखाया गया है.

याचिका को स्वीकार करते हुए मुख्य न्यायाधीश आर सुभाष रेड्डी और न्यायाधीश वीएम पंचोली ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और फिल्म के निदेशक को नोटिस जारी कर 27 सितंबर तक जवाब मांगा है. उसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी.

फिल्म में राधिका आप्टे मुख्य किरदार में है और यह शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी. याचिकाकर्ता मसूरभाई रबाड़ी ने फिल्म और इसके प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्‍म पार्च्‍ड, गुजरात हाई कोर्ट, राधिका आप्‍टे, Film Parched, Gujarat High Court, Radhika Apte
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com