विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2016

'अंगूरी भाभी' के इन 10 सबसे चर्चित डायलॉग्स को नहीं पढ़ा, तो क्या पढ़ा...

'अंगूरी भाभी' के इन 10 सबसे चर्चित डायलॉग्स को नहीं पढ़ा, तो क्या पढ़ा...
नई दिल्ली: चर्चित कॉमेडी टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं!'  से छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनानी वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे उर्फ अंगूरी भाभी सुर्खियों में हैं। अंगूरी भाभी अब सीरियल को अलविदा कहने वाली हैं। गौरतलब है कि उनका एक डायलॉग 'सही पकड़े हैं' बहुत चर्चित हुआ है, लेकिन शिल्पा ने सीरियल से अलविदा कहने का पूरा मन बना लिया है।

वहीं, मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि शिल्पा 'द कपिल शर्मा शो' से जुड़ने जा रही हैं। 'भाभी जी घर पर हैं!' के निर्माता के अनुसार, शिल्पा का ऐसा करना 'कांट्रेक्ट का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है।' इसलिए कंपनी की तरह से उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा है। बता दें, शिल्पा के डायलॉग्स के कारण ही उनका करैक्टर और सीरियल दोनों पॉपुलर हो पाई है।

आइए, आपको बताते हैं 'अंगूरी भाभी' के कुछ पॉपुलर डायलॉग्स-

लगा लीजिए इंजेक्शन, वरणा RABDI फैल जाएगी- मतलब, 'लगा लीजिए इंजेक्शन, वरणा RABIES फैल जाएगी'

थैंक यू SMOOCH- मतलब, 'थैंक यू SO MUCH'

आप हमें UNDER STEAM कर रहे हैं- मतलब, 'आप हमें UNDERESTIMATE कर रहे हैं'
 
हम बहुत HOT हुए हैं- मतलब, 'हम बहुत HURT हुए हैं'

लड्डू के भइया CLINTON से बात कर रहे हैं- मतलब, 'लड्डू के भइया CLIENT से बात कर रहे हैं'

हम बाहुबली के लिए बहुत KAJRI हैं- मतलब, 'हम बाहुबली के लिए बहुत CRAZY हैं-'

आप में बिलकुल भी SENSE OF KACHUMBAR नहीं है- मतलब, 'आप में बिलकुल भी SENSE OF HUMOUR नहीं है'
 
विभूति जी और आप में तो यह AGREEMENT चलता ही रहता है- मतलब, 'विभूति जी और आप में तो यह ARGUMENT चलता ही रहता है'
 
आप SAFELY लीजिए न-  मतलब, 'आप SELFIE लीजिए न'

(इनपुट- एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंगूरी भाभी, शिल्पा शिंदे, चर्चित डायलॉग्स, भाभी जी घर पर हैं, Angoorie Bhabhi, Shilpa Shinde, Famous Dialogue, Bhabhi Ji Ghar Par Hain