दीपिका पादुकोण ने फेसबुक लाइव में दिए फैन्स के सवालों के जवाब. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण शुक्रवार को फेसबुक पर लाइव थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी ज़िंदगी और काम से जुड़ी कई रोचक बातें शेयर की. उनकी कई बातों से लगा कि वह बेहद मज़ाकिया हैं जैसे वह वैक्यूम क्लीनर बनना चाहती हैं. आप पूछेंगे क्यों? इसका जवाब और दीपिका से जुड़ी और भी अजीब और प्यारी-प्यारी बातें जानने के लिए आगे पढ़ें.
फेसबुक पर लाइव रहने के दौरान दीपिका से उनके फैन्स ने कई तरह के सवाल किए जिनके जवाब उन्होंने दिए.
1. दीपिका वैक्यूम क्लीनर बनना चाहती हैं.
जब दीपिका ने यह कहा तो हमें लगा कि वह मज़ाक कर रही हैं. लेकिन नहीं. उनके एक फैन ने पूछा कि वह कौन सा सुपर पावर अपने पास रखना चाहेंगी. जवाब में दीपिका ने कहा कि वह वैक्यूम क्लीनर बनना चाहेंगी. क्योंकि उन्हें धूल ज़रा भी बर्दाश्त नहीं होती.
2. एक अभिनेता जिनके साथ वह बार बार काम करना चाहती हैं? और वह उनके कथित बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह नहीं हैं
न हीं वह उनके पूर्व बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर हैं. दीपिका 'पीकू' में उनके सह अभिनेता रहे इरफान के साथ दोबारा काम करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, "वह मुझे मुझे बेहतर करने की चुनौती देते हैं."
3. दीपिका को कौन सी बात सबसे ज्यादा इम्प्रेस करती है?
'बाजीराव मस्तानी' अभिनेत्री को लोग इम्प्रेस करते हैं. "मैं बहुत शांत रहती हूं और लोगों को ऑब्ज़र्व करती हूं. कैफे में, एयरपोर्ट पर, मैं सोचना चाहती हूं कि उनकी कहानी क्या होगी. वे कहां से आए हैं और कहां जाना चाहते हैं. मेरे मन में ऐसी कहानियां चलती रहती हैं."
4. दीपिका को घर के काम करना पसंद है
अभिनेत्री कहती हैं खाली वक्त में वह घर पर रहना पसंद करती हैं और घर के काम करती हैं. जब वह टोरंटो में हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ द क्ज़ेंडर केज' की शूटिंग कर रही थीं तब करीब चार महीने तक उन्हें अकेली रहना पड़ा था. उस दौरान उन्हें खुद के लिए खाना बनाना, अपने घर की सफाई करना, अपने कपड़े धोना अच्छा लगता था.
5. एक चीज जिससे दीपिका को बहुत प्यार है.
आप सोच रहे होंगे कि यहां आपको किसी सिंह का नाम सुनने को मिलेगा पर ऐसा नहीं है. दीपिका कहती हैं कि उन्हें सोना बहुत पसंद है और वह कहीं पर भी सो सकती हैं.
6. एक इच्छा जो दीपिका चाहती हैं कि जीनी पूरी कर दे..
अच्छा फिगर मेंटेन करने के लिए जिम में कड़ी मेहनत करने वाली दीपिका कहती हैं, "काश वर्कआउट किए बिना भी में अच्छा महसूस कर पाऊं."
7. 'पीकू 2'? दीपिका यह करना चाहेंगी
जब दीपिका से पूछा गया कि वह कौन सा रोल एक बार फिर करना चाहेंगी तो वह बिना कुछ सोचे कहती हैं 'पीकू'. वह पीकू बैनर्जी का किरदार दोबारा निभाना चाहती हैं क्योंकि वह अमिताभ बच्चन, इरफान खान और निर्देशक शूजित सरकार के साथ किए काम के अनुभव को दोबारा जीना चाहती है.
8. क्या आप जानते हैं, बस एक सीन सुनते ही दीपिका ने 'पीकू' के लिए हां कहा था?
अभिनेत्री ने बताया कि 'पीकू' को हां कहने के लिए उन्हें पूरी स्क्रिप्ट सुनने की जरूरत नहीं पड़ी. जब शूजित ने फिल्म का पहला सीन उन्हें सुनाया- जहां पीकू ऑफिस जाने के लिए तैयार होते हुए किचन संभाल रही हैं, अपने बाबा (अमिताभ बच्चन) को दवाई दे रही हैं- दीपिका ने बिना कुछ सोचे हां कह दिया.
9. एक चीज़ जो दीपिका हमेशा अपने साथ लेकर चलती हैं.
एक पाउच जिसमें सेफ्टी पिन, सुई-धागे, हूक, बैंड ऐड, नेल फाइलर, बिस्कुट, मिंट और पर्फ्यूम होता है.
10. क्या खिलाड़ी होने की वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करने में आसानी होती है.
दीपिका कहती हैं, "मैंने अपने पिता से बहुत कुछ सीखा है. जरूरी है कि आप अपनी प्राथमिकताओं पर फोकस करें. आपके जीवन में क्या जरूरी है आपको पता होना चाहिए. आलोचना अच्छी चीज है. एक स्पोर्ट्सपर्सन होने के नाते मैं खुशनसीब हूं कि इसे सकराक्तमक तरीके से लेना जानती हूं."
दीपिका पादुकोण को हाल ही में फोर्ब्स पत्रिका ने '10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों' की सूची में शामिल किया है. वह जनवरी 2017 में विन डीजल के साथ 'ट्रिपल एक्स' में नजर आएंगी. वह जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग शूरू करेंगी जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे
फेसबुक पर लाइव रहने के दौरान दीपिका से उनके फैन्स ने कई तरह के सवाल किए जिनके जवाब उन्होंने दिए.
1. दीपिका वैक्यूम क्लीनर बनना चाहती हैं.
जब दीपिका ने यह कहा तो हमें लगा कि वह मज़ाक कर रही हैं. लेकिन नहीं. उनके एक फैन ने पूछा कि वह कौन सा सुपर पावर अपने पास रखना चाहेंगी. जवाब में दीपिका ने कहा कि वह वैक्यूम क्लीनर बनना चाहेंगी. क्योंकि उन्हें धूल ज़रा भी बर्दाश्त नहीं होती.
2. एक अभिनेता जिनके साथ वह बार बार काम करना चाहती हैं? और वह उनके कथित बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह नहीं हैं
न हीं वह उनके पूर्व बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर हैं. दीपिका 'पीकू' में उनके सह अभिनेता रहे इरफान के साथ दोबारा काम करना चाहती हैं. उन्होंने कहा, "वह मुझे मुझे बेहतर करने की चुनौती देते हैं."
3. दीपिका को कौन सी बात सबसे ज्यादा इम्प्रेस करती है?
'बाजीराव मस्तानी' अभिनेत्री को लोग इम्प्रेस करते हैं. "मैं बहुत शांत रहती हूं और लोगों को ऑब्ज़र्व करती हूं. कैफे में, एयरपोर्ट पर, मैं सोचना चाहती हूं कि उनकी कहानी क्या होगी. वे कहां से आए हैं और कहां जाना चाहते हैं. मेरे मन में ऐसी कहानियां चलती रहती हैं."
4. दीपिका को घर के काम करना पसंद है
अभिनेत्री कहती हैं खाली वक्त में वह घर पर रहना पसंद करती हैं और घर के काम करती हैं. जब वह टोरंटो में हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ द क्ज़ेंडर केज' की शूटिंग कर रही थीं तब करीब चार महीने तक उन्हें अकेली रहना पड़ा था. उस दौरान उन्हें खुद के लिए खाना बनाना, अपने घर की सफाई करना, अपने कपड़े धोना अच्छा लगता था.
5. एक चीज जिससे दीपिका को बहुत प्यार है.
आप सोच रहे होंगे कि यहां आपको किसी सिंह का नाम सुनने को मिलेगा पर ऐसा नहीं है. दीपिका कहती हैं कि उन्हें सोना बहुत पसंद है और वह कहीं पर भी सो सकती हैं.
6. एक इच्छा जो दीपिका चाहती हैं कि जीनी पूरी कर दे..
अच्छा फिगर मेंटेन करने के लिए जिम में कड़ी मेहनत करने वाली दीपिका कहती हैं, "काश वर्कआउट किए बिना भी में अच्छा महसूस कर पाऊं."
7. 'पीकू 2'? दीपिका यह करना चाहेंगी
जब दीपिका से पूछा गया कि वह कौन सा रोल एक बार फिर करना चाहेंगी तो वह बिना कुछ सोचे कहती हैं 'पीकू'. वह पीकू बैनर्जी का किरदार दोबारा निभाना चाहती हैं क्योंकि वह अमिताभ बच्चन, इरफान खान और निर्देशक शूजित सरकार के साथ किए काम के अनुभव को दोबारा जीना चाहती है.
8. क्या आप जानते हैं, बस एक सीन सुनते ही दीपिका ने 'पीकू' के लिए हां कहा था?
अभिनेत्री ने बताया कि 'पीकू' को हां कहने के लिए उन्हें पूरी स्क्रिप्ट सुनने की जरूरत नहीं पड़ी. जब शूजित ने फिल्म का पहला सीन उन्हें सुनाया- जहां पीकू ऑफिस जाने के लिए तैयार होते हुए किचन संभाल रही हैं, अपने बाबा (अमिताभ बच्चन) को दवाई दे रही हैं- दीपिका ने बिना कुछ सोचे हां कह दिया.
9. एक चीज़ जो दीपिका हमेशा अपने साथ लेकर चलती हैं.
एक पाउच जिसमें सेफ्टी पिन, सुई-धागे, हूक, बैंड ऐड, नेल फाइलर, बिस्कुट, मिंट और पर्फ्यूम होता है.
10. क्या खिलाड़ी होने की वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करने में आसानी होती है.
दीपिका कहती हैं, "मैंने अपने पिता से बहुत कुछ सीखा है. जरूरी है कि आप अपनी प्राथमिकताओं पर फोकस करें. आपके जीवन में क्या जरूरी है आपको पता होना चाहिए. आलोचना अच्छी चीज है. एक स्पोर्ट्सपर्सन होने के नाते मैं खुशनसीब हूं कि इसे सकराक्तमक तरीके से लेना जानती हूं."
दीपिका पादुकोण को हाल ही में फोर्ब्स पत्रिका ने '10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों' की सूची में शामिल किया है. वह जनवरी 2017 में विन डीजल के साथ 'ट्रिपल एक्स' में नजर आएंगी. वह जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग शूरू करेंगी जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दीपिका पादुकोण, फेसबुक लाइव, दीपिका पादुकोण की रोचक बातें, Deepika Padukone, Facebook Live, Interesting Facts