नई दिल्ली:
सत्यजीत रे का आज जन्मदिन है. सत्यजीत रे का जन्म 2 मई, 1921 को हुआ था. सत्यजीत रे ने बंगाली फिल्में बनाईं. उन्हें विश्व सिनेमा के महान डायरेक्टरों में गिना जाता है. सत्यजीत रे ने अपने करियर की शुरुआत बतौर जूनियर विजुआलाइजर की थी, सत्यजीत रे की भारत में फ्रांसीसी फिल्म डायरेक्टर ज्यां रेनॉयर और लंदन में वितोरियो डी सिचा से उनकी मुलाकात ने उन्हें फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया. सत्यजीत रे ने 1955 में फिल्ममेकिंग के अपने करियर की शुरुआत की और उन्होंने 36 फिल्मों का निर्माण किया. रे के दादा उपेंद्र किशोर रे चौधरी थे, जो ब्रह्म समाज के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और रे के पिता सुकुमार रे जाने माने बांग्ला कवि थे. नायाब फिल्म बनाने के साथ ही रे ने फेलुदा सिरीज और प्रोफेसर सांकु सिरीज सहित कई किताबें लिखी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं