आखिर ये टेजर गन है क्या? आइए जानें इसके बारे में 10 खास बातें

आखिर ये टेजर गन है क्या? आइए जानें इसके बारे में 10 खास बातें

यूपी डीजीपी जावीद अहमद

नई दिल्ली: भीड़ पर काबू पाने के लिए टेजर गन के इस्तेमाल के लिए जब यूपी पुलिस के बाकी अफसर हिचकने लगे तब डीजीपी जावीद अहमद खुद सामने आए. जब उन पर टेजर गन से फायर की गई तो वह थोड़ी देर से अचेत हो गए. फिर बाद में वह समान्य हो गए.

आखिर ये टेजर गन है क्या? आइए जानें इसके बारे में

  1. ये एक पिस्टल टाइप का नॉन लेथल गन है जिससे लेजर निकलती है.

  2. ये शरीर पर लगने के बाद इलेक्ट्रो शॉक देती है. जिस आदमी को यह लेजर लगती है वह दो मिनट के लिए बेहोश हो जाता है. हालांकि थोड़ी बाद वो फिर नॉर्मल हो जाता है.

  3. अगर किसी ने मोटा कपड़ा पहना हो या फिर अपने आगे लकड़ी का फट्टा लगा दे तो ये बेअसर हो जाती है.

  4. ये तीन से पांच मीटर तक ज्यादा असरदार होती है लेकिन इसकी रेंज 50 मीटर तक की होती है. (देखें : ...जब यूपी के डीजीपी ने खुद पर करावाया 'टेजर गन' का टेस्ट)

  5. कई जगहों पर इसका इस्तेमाल महिलायें अपनी सुरक्षा के लिए भी करती हैं. इसे बैटरी से चार्ज भी किया जा सकता है.

  6. ये 30 से 50 आदमियों की भीड़ के लिये असरदार है लेकिन अगर भीड़ अधिक हो तो इसका असर ना के बराबर होता है.

  7. एक बार ट्रिगर दबाने से एक ही फायर हो सकता है और जिसको लगेगा उसको ही बिजली का झटका जैसे लगेगा.

  8. अच्छी बात ये है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. शरीर के जिस हिस्से में लगती है वहां कोई नुकसान नहीं होता है.

  9. देश में यूपी पुलिस इसके इस्तेमाल की सोच रही है लेकिन दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ या सेना इसका इस्तेमाल नहीं करती हैं.

  10. विदेशों में जहां कम लोग प्रदर्शन करते हैं वहां इसका इस्तेमाल होता है, लेकिन कश्मीर जैसे जगहों में जहां भीड़ 100 से लेकर हजार तक आ जाती है वहां ये असरदार नहीं है.