विज्ञापन

'अग्निपथ' विरोध जारी रहने के बाद बिहार में ट्रेन सेवाएं बंद, जानें दिनभर की हलचल, 10 बातें

बिहार में ट्रेन सेवाएं आज रात आठ बजे तक रोक दी गई हैं और रविवार सुबह चार बजे से शाम आठ बजे तक फिर से कैंसिल रहेंगी. अधिकारियों ने कहा है कि राज्य में 'अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना के विरोध प्रदर्शन के दौरान सबसे ज्यादा हिंसा हुई है. इसमें कई ट्रेनों में आग लगा दी गई. जिससे रेलवे संपत्तियों की तोड़फोड़ से अकेले बिहार में ₹200 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.

प्रदर्शन के दौरान कई ट्रेनें रोकी गई

नई दिल्ली:

बिहार में ट्रेन सेवाएं आज रात आठ बजे तक रोक दी गई हैं और रविवार सुबह चार बजे से शाम आठ बजे तक फिर से कैंसिल रहेंगी. अधिकारियों ने कहा है कि राज्य में 'अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना के विरोध प्रदर्शन के दौरान सबसे ज्यादा हिंसा हुई है. इसमें कई ट्रेनों में आग लगा दी गई. जिससे रेलवे संपत्तियों की तोड़फोड़ से अकेले बिहार में ₹200 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.

  • शनिवार को भी बिहार के एक रेलवे स्टेशन और एक पुलिस वाहन को आग के हवाले कर दिया गया और पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने सेना में भर्ती के लिए लायी गई नई योजना अग्निपथ के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया था. इसी दौरान इसे सफल बनाने के लिए फिर से हिंसा हुई. इस दौरान कई जगह पुलिस और बंद समर्थकों के बीच टकराव देखने को मिला.

  • सरकार के नए आश्वासनों और रियायतों के बावजूद कई राज्यों में युवाओं ने हिंसा की. इस वजह से आज पूरे भारत में 350 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेल ने हिंसक प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किए हैं. रेलवे ने बताया कि प्रदर्शन के कारण यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में ये बदलाव किया गया है.

  • गृह और रक्षा मंत्रालयों ने चार साल के कार्यकाल के बाद 'अग्निवीरों' के लिए नौकरियों में 10 प्रतिशत कोटा का वादा किया. जहाजरानी मंत्रालय ने भी 'अग्निवीरों' को शामिल करने की योजना की घोषणा की. 'अग्निवीरों' को CAPF और असम राइफल्स में 10% आरक्षण देने का फैसला किया गया है. इसी के साथ अभ्यर्थियों को आयुसीमा में भी छूट देने का फैसला किया गया है. गृहमंत्री कार्यालय ने इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है.

  • मंगलवार को योजना की घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश में भड़की हिंसा को लेकर पुलिस ने अब तक 250 लोगों को गिरफ्तार किया है और 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं 150 अन्य लोगों को राज्य में रेलवे पुलिस ने आरोपी बनाया है. उत्तर प्रदेश में केंद्र की 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ जौनपुर और कन्नौज से विरोध प्रदर्शन की खबरें आईं और जौनपुर में प्रदर्शनकारियों ने राज्य परिवहन निगम की बसों को आग के हवाले कर दिया तथा पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की

  • केरल में सैकड़ों युवकों ने सेना भर्ती के लिए तत्काल परीक्षा की मांग को लेकर तिरुवनंतपुरम और कोझीकोड में विशाल विरोध रैलियां निकाली. सेना में नौकरी पाने के इच्छुक लोग सुबह शहर के मध्य स्थित थंपनूर में एकत्र हुए और उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के आधिकारिक आवास राजभवन तक रैली निकाली. कर्नाटक में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठी का इस्तेमाल किया. कर्नाटक के धारवाड़ में 'अग्निपथ' योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. 

  • तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारियों पर सुरक्षाकर्मियों की गोलीबारी में 24 वर्षीय एक युवक की मौत पर शोक और दुख व्यक्त किया. सीएम राव ने उसके परिवार को ₹25 लाख मुआवजा और एक योग्य परिजन के लिए सरकारी नौकरी की घोषणा की. ओडिशा में सेना में नौकरी के अकांक्षी एक युवक ने नबरंगपुर में 60 किमी दौड़ लगाई, जबकि बड़ी संख्या में आंदोलनकारी गंजम जिले के बेरहामपुर में राजस्व संभागीय आयुक्त कार्यालय के पास धरने पर बैठ गए.

  • बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले में ट्रेन सेवाएं लगभग एक घंटे तक बाधित रहीं, क्योंकि आंदोलनकारियों के एक समूह ने रेलवे पटरियों को अवरुद्ध कर दिया और विरोध जताने के लिए रेलवे ट्रैक पर पुशअप किया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास से सौ मीटर की दूरी पर कोलकाता के हाजरा इलाके के पास सड़कों को जाम करने की कोशिश करने पर पुलिस की दोपहर में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गनाइजेशन के आंदोलनकारी सदस्यों से झड़प हुई

  • हरियाणा में प्रदर्शनकारियों ने महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर एक वाहन को आग लगा दी, जबकि 50 से अधिक आंदोलनकारियों के एक समूह ने पंजाब के लुधियाना रेलवे स्टेशन पर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. राजस्थान में जयपुर, जोधपुर और झुंझुनू समेत विभिन्न जगहों पर सैकड़ों युवकों ने प्रदर्शन किया, वहीं अलवर में जयपुर-दिल्ली हाईवे को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. 

  • विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर सरकार पर दबाव बनाए रखा, कोविड की वजह से अस्पताल में भर्ती कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 'अग्निपथ' योजना को 'दिशाहीन' कहा और कहा कि उनकी पार्टी इसे वापस लेने के लिए काम करेगी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अग्निपथ भर्ती योजना को वापस लेने की मांग की और कहा कि पिछले दो वर्ष में जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक परीक्षण उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें सेना में शामिल होने के लिए लिखित परीक्षा में भाग लेने का मौका अवश्य मिलना चाहिए.

  • शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस योजना का बचाव करते हुए कहा कि पूर्व सैनिकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद इसकी घोषणा की गई. वहीं विरोध प्रदर्शनों को राजनीतिक कारणों से फैली गलतफहमी को की वजह बताया. केंद्र सरकार ने संकेत दिया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और असम जैसे कई भाजपा शासित राज्यों द्वारा अग्निपथ योजना के तहत आवेदन करने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के वास्ते विभिन्न उपायों की घोषणा के बाद अन्य विभाग भी इस दिशा में काम कर रहे हैं और उन्हें आरक्षण का आश्वासन दिया है.

'अग्निपथ' हिंसा को लेकर रेलवे का ऐलान- सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com