विज्ञापन

बुधवार आधी रात को शुरू हुआ था सर्जिकल हमला - कब-कब, कैसे-कैसे, क्या-क्या हुआ...

?????? ??? ??? ?? ???? ??? ?? ??????? ???? - ??-??, ????-????, ????-???? ???...
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूद नियंत्रण रेखा पर बुधवार आधी रात को शुरू हुआ भारतीय सेना का सर्जिकल हमला आतंकवादियों के खिलाफ था, जो भारत में आतंकी हमलों की साज़िश रच रहे थे, और सूत्रों के मुताबिक, सर्जिकल हमला गुरुवार सुबह 4:30 बजे तक चलता रहा. मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने ऑपरेशन के बारे में शीर्ष राजनेताओं तथा मुख्यमंत्रियों को इसके बारे में पहले ही बता दिया था.

सर्जिकल हमले से जुड़ी 10 खास बातें...

  1. सेना ने बताया है कि सर्जिकल हमले के दौरान भारतीय सेना पाकिस्तानी इलाके में 500 मीटर से दो किलोमीटर तक अंदर गई.
  2. अलग-अलग सेक्टरों में छह से आठ आतंकवादी लॉन्च पैडों को निशाना बनाया गया.
  3. ज़मीनी फौज और हेलीकॉप्टरों में सवार जवानों के ज़रिये यह हमला किया गया. पैरा-कमांडो भी हमले में इस्तेमाल किए गए. (जानिए, क्या है सर्जिकल स्ट्राइक, सेना क्यों करती है इसका इस्तेमाल...)
  4. सेना का दावा है कि सर्जिकल हमले में 'बहुत-से आतंकवादी, उनके गाइड और हैन्डलर' मारे गए हैं. (सेना का खुलासा, सर्जिकल हमले में कई आतंकी मारे गए : 10 खास बातें)
  5. सेना के अनुसार, आतंकवादियों का इरादा जम्मू एवं कश्मीर तथा मेट्रो शहरों में हमले करने का था.
  6. इन आतंकी लॉन्च पैडों पर पिछले एक सप्ताह से निगरानी रखी जा रही थी.
  7. नियंत्रण रेखा पर भारतीय वायुसेना समेत सभी मौजूद सेनाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया था.
  8. सूत्रों के अनुसार, सीमा के निकटवर्ती गांवों को सावधानीवश खाली करवाया जा रहा है.
  9. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सर्जिकल हमले के बारे में मुख्यमंत्रियों तथा वरिष्ठ राजनेताओं को ब्रीफ किया था.
  10. सरकार ने सर्जिकल हमले की जानकारी राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को भी दी थी. गुरुवार दोपहर बाद एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com