जानिए, कब और कितने खर्च में कब तक क्या-क्या मिलता रहेगा रिलायंस जिओ ग्राहकों को

जानिए, कब और कितने खर्च में कब तक क्या-क्या मिलता रहेगा रिलायंस जिओ ग्राहकों को

रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कंपनी की सालाना आम बैठक (एजीएम) में अपने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए बहुप्रतीक्षित रिलायंस जिओ की जानकारी साझा की. तो आइए जानते हैं, क्या हैं रिलायंस जिओ की खासियतें, जिसे हासिल करने के लिए पिछले कुछ दिनों में लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखी गई हैं...

मामले से जुड़ी अहम जानकारियां :

  1. भारत की सीमाओं के भीतर रिलायंस जिओ में वॉयस कॉल और रोमिंग के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. मुकेश अंबानी ने कहा, ग्राहकों से सिर्फ एक ही चीज़ - डाटा या वॉयस कॉल - का पैसा लिया जाना चाहिए, दोनों का नहीं.

  2. रिलायंस जिओ में डाटा कीमतें भी ग्राहकों से अब तक वसूली जा रही कीमतों की तुलना में 20 फीसदी ही हैं. रिलायंस जिओ में एक गीगाबाइट (जीबी) डाटा के लिए सिर्फ 50 रुपये वसूले जाएंगे.

  3. जिओ में शेष ऑपरेटरों की तरह 'ब्लैकआउट डे' नहीं होंगे - जैसे दिवाली जैसे मौकों पर मुफ्त एसएमएस वाली ऑफर काम करना बंद कर देती हैं, क्योंकि संदेश ज़्यादा भेजे जाते हैं.

  4. सोमवार से, कोई भी रिलायंस जिओ की सेवाओं के लिए साइन अप कर सकेगा, और 31 दिसंबर तक किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

  5. दूसरी ओर, प्रतियोगी कंपनियों ने शिकायत की है कि जिओ, जो अभी बीटा चरण (टेस्टिंग फेज़) में होने का दावा कर रहा है, ने फोर्थ जेनरेशन या 4जी एयरवेव का इस्तेमाल कर ग्राहकों को तोड़ने के लिए मुफ्त कॉल ट्रायल की पेशकश की.