नई दिल्ली:
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का रविवार सुबह निधन हो गया. भारत के वारेन बफे कहे जाने झुनझुनवाला का ‘नेटवर्थ’ 5.8 अरब डॉलर (46,000 करोड़ रुपये) था. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सुबह दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वह अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने आर्थिक जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. जानें- कैसे उन्होंने 5000 रुपए के निवेश से शुरुआत करके अपनी नेटवर्थ को 46 हजार करोड़ के पार पहुंचाया.
दलाल स्ट्रीट के बिग बुल की बिजनेस सक्सेस स्टोरी...
- राकेश झुनझुनवाला Rare Enterprises नाम से अपनी एसेट्स मैनेजमेंट कंपनी चलाते थे. इनकी कंपनी का नाम 'Rare' है, जो उनके और उनकी पत्नी के नामों के शुरुआती दो अक्षरों को मिलाकर रखा गया है. यानी राकेश का 'RA' और पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम के शुरुआती दो अक्षर 'RE' को मिलाकर बनाया गया था. फोर्ब्स के मुताबिक, 30 से अधिक भारतीय शेयरों में अहम हिस्सेदारी रखने वाले झुनझुनवाला 5.8 बिलियन डॉलर (करीब ₹ 46,000 करोड़) की कुल संपत्ति के साथ भारत के 52वें सबसे अमीर व्यक्ति थे.
- साल 1985 में सिडेनहैम कॉलेज से चार्टर्ड एकाउंटेंसी को कोर्स पास करने के बाद उन्होंने शेयर बाजार में 5,000 रुपये का निवेश किया था. वे शेयर मार्केट में उस वक्त उतरे थे, जब BSE 150 प्वाइंट्स पर चलता था, जो कि बीते शुक्रवार को 59,462.78 प्वाइंट पर बंद हुआ है.
- शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने के एक साल बाद उन्होंने साल 1986 में 5 लाख रुपए का मुनाफा कमाया था. तब उन्होंने टाटा टी के 43 रुपए के हिसाब से 5 हजार शेयर खरीदे थे, जो तीन महीने बाद 143 रुपए में बिके. टाटा के शेयर बेचने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने जो पूंजी निवेश की थी, उससे तीन गुना ज्यादा मुनाफा उन्होंने कमाया है.
- उन्होंने 2002-2003 में Titan Company Limited के शेयर 3 रुपए औसत कीमत पर खरीदे थे, जिनकी वर्तमान में कीमत 2140 रुपए हैं. उनके पास टाइटन के 4.4 बिलियन से ज्यादा शेयर हैं.
- साल 2006 में उन्होंने LUPIN में निवेश किया, इसके शेयर प्रति 150 में खरीदे थे. जिनकी वर्तमान कीमत 635 रुपए है. राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में अन्य मल्टी-बैगर्स जैसे CRISIL, PRAJ IND, अरबिंदो फार्मा, NCC आदि भी शामिल हैं.
- राकेश झुनझुनवाला की विभिन्न भारतीय कंपनियों में 21,000 करोड़ रुपए से अधिक की हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में स्टार हेल्थ, Titan, Rallis India, Escorts, Canara Bank, Indian Hotels Company, Agro Tech Foods, Nazara Technologies और Tata Motors जैसी कंपनियां शामिल हैं. जून तिमाही के अंत में कुल मिलाकर उनकी 47 कंपनियों में हिस्सेदारी थी. टाइटन, स्टार हेल्थ, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड्स में उनकी सबसे ज्यादा होल्डिंग हैं.
- राकेश झुनझुनवाला Prime Focus Ltd, Geojit BNP Paribas financial services, Praj Industries, Concord Biotech, Viceroy Hotels सहित कई कंपनियों के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भी शामिल थे.
- इसके अलावा उन्होंने "इंग्लिश-विंग्लिश," "शमिताभ," और "की एंड का" जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है.
- हाल ही, राकेश झुनझुनवाला ने सितंबर 2021 की तिमाही में तीन शेयरों में Nalco, Canara Bank और Indiabulls Real Estate में निवेश किया था. और दिसंबर 2021 तिमाही में स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस और मेट्रो ब्रांड में निवेश किया था. उन्होंने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) जैसे बिजनेस में भी निवेश किया था.
- झुनझुनवाला ने इस साल एयरलाइन कारोबार में एंट्री मारने के लिए Akasa Air में भी निवेश किया था. इंडिगो के पूर्व अध्यक्ष आदित्य घोष के साथ के साथ उन्होंने इस एयरलाइंस की शुरुआती की है. घोष की इस कंपनी में 10 फीसदी तो झुनझुनवाला की 40 फीसदी हिस्सेदारी है.