पीएम मोदी के भाषण के बाद राहुल गांधी बोले - हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया. पढ़ें 4 सवाल

राहुल गांधी ने दावा किया कि राफेल डील में भ्रष्टाचार हुआ है और पीएम उन्हें बचा रहे हैं. 

पीएम मोदी के भाषण के बाद राहुल गांधी बोले - हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया. पढ़ें 4 सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के संसद में भाषण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की ओर से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा में पीएम मोदी ने राजनीतिक भाषण दिया. उन्होंने शहीदों पर एक शब्द नहीं कहा. बता दें कि आज पीएम ने लोकसभा में काफी लंबा भाषण दिया. पीएम ने कांग्रेस पार्टी पर कई सवाल दागे और फिर दोहराया कि देश में वर्तमान में जो भी कमियां हैं उसके लिए एक पार्टी जिम्मेदार है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस के जहर का असर आज भी देश भुगत रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार से लेकर विभाजनकारी नीतियां अपनाने के आरोप लगाए. उन्होंने लोकतंत्र के मुद्दे पर भी कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया.

पढ़ें राहुल गांधी के पूछे सवाल

  1. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश का मुद्दा उठाया. 

  2. राहुल गांधी ने कहा राफेल डील में कुछ न कुछ गलत हुआ है. 

  3. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि रोजगार पर विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दिया.

  4. किसानों की बात, सही दाम देने की बात, कर्जमाफी की बात नहीं की.