प्रवासी सांसद सम्मेलन में पीएम मोदी बोले, सबसे अधिक निवेश पिछले तीन सालों में हुआ
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पहले प्रवासी सांसद सम्मेलन का उद्घाटन किया, जिसमें 23 देशों से भारतीय मूल (PIO) के करीब 140 सांसद शामिल हुए. सम्मलेन के दौरान PM ने प्रवासी सांसदों का भारत में स्वागत करते हुए कहा कि इस मिट्टी से आपकी यादें जुड़ी हैं, और सभी प्रवासियों के मन में भारत हमेशा बसा रहता है. उन्होंने कहा कि यह आपके पूर्वजों की मातृभूमि है, और यहां आपकी कामयाबी पर सबको गर्व है.
प्रधानमंत्री के संबोधन की 10 खास बातें...
- पहले प्रवासी सांसद सम्मेलन में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत से जाकर दूसरे देशों में रह रहे भारतीयों के मन से भारत कभी नहीं गया. आज आप सभी को यहां देखकर आपके पूर्वजों को कितनी प्रसन्नता हो रही होगी, इसका अंदाज़ा हम आसानी से लगा सकते हैं. आज वे जहां भी होंगे, आपको यहां देखकर प्रसन्न होंगे. यहां से जो भी बाहर गए, उनके मन से भारत कभी नहीं निकला. भारतीय मूल के लोग जहां भी गए, उस जगह को उन्होंने अपना बना लिया, वहीं की संस्कृति में घुल-मिल गए, वहां के खानपान, सिनेमा - सब में रच-बस गए, लेकिन अपनी संस्कृति एवं भारतीयता को सदैव जीवित रखा.
- उन्होंने कहा कि भारत बदल रहा है और भारत के प्रति दुनिया का नज़रिया भी. देश का गौरव बढ़ाने के लिए भारत के प्रवासी बधाई के हकदार हैं.
- प्रधानमंत्री ने कहा, देश में भ्रष्टाचार पर काबू पाया गया है और सबसे अधिक निवेश बीते तीन सालों में ही हुआ है. प्रधानमंत्री ने दावा किया कि हर सेक्टर में सुधार आया है और नौजवानों के लिए उनकी सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं. उन्होंने कहा कि BJP के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने स्वरोजगार के लिए मुद्रा योजना भी शुरू की है.
- PM ने कहा कि भारत में कारोबारी माहौल सुधरा है और उसकी ग्लोबल रैंकिंग भी सुधरी है. उन्होंने कहा कि आज वर्ल्ड बैंक, मूडीज़ जैसी संस्थाएं भारत की ओर ही देख रही हैं.
- इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी को जबरदस्ती तो किसी को बहका-फुसलाकर देश से दूर ले जाया गया, लेकिन आप सभी का एक-एक अंश आज भी यहां मौजूद है.
- PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में जो भी निवेश हुआ है, उसका आधा पिछले तीन साल में ही हुआ है. उन्होने दावा किया कि गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स, यानी GST से देश में टैक्स सुधार हुआ है और उनकी सरकार ने सैकड़ों अलग-अलग टैक्स के जाल से देश को निकाल दिया है.
- उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा अपने लोगों की मदद की है, और यही वजह है कि यमन में फंसे लोगों को भारत ने निकाला. इसमें भारत के अलावा कई अन्य देशों के लोगों को भी निकाला गया. इतना ही नहीं, जब नेपाल में भूकंप आया था तो भारत सबसे पहले मदद के लिए गया था.
- प्रधानमंत्री ने कहा, हमने दोगुनी गति से रेलवे लाइनों का दोहरीकरण किया है. हाईवे, रेलवे, एयरवेज़ और पोर्ट विकसित किए जा रहे हैं.
- उन्होंने कहा कि राज्यों को केरोसीन-मुक्त बनाने की ओर कदम बढ़ाया गया है और उज्ज्वला योजना से देश की तीन करोड़ महिलाओं को फायदा हुआ है.
- PM ने कहा कि 21वीं सदी एशिया की ही है और दो विश्वयुद्धों में डेढ़ लाख से ज़्यादा भारतीय शहीद हुए थे.