विज्ञापन

India@75 पर PM मोदी ने तय किया लक्ष्य- "25 सालों में विकसित राष्ट्र" : 10 बातें

राजधानी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं. लाल किले की सुरक्षा के लिए 10,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है.

पीएम ने लाल किले की प्राचीर से दिया भाषण

नई दिल्ली:

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम ने आजादी के 75 साल के जश्न पर अगले 25 वर्षों के लिए कई लक्ष्य निर्धारित किए. उन्होंने कहा कि भारत को स्वतंत्रता की शताब्दी मनाने से पहले एक विकसित राष्ट्र का तमगा हासिल करना चाहिए.

  1. पीएम मोदी ने कहा, 'हम बापू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबासाहेब अंबेडकर, वीर सावरकर के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी.
  2. अपने संबोधन में, पीएम मोदी ने लोगों से 2047 तक स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए पांच प्रतिज्ञाओं के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया.
  3. पीएम मोदी की साल 2047 के लिए पांच प्रतिज्ञाएं हैं - विकसित भारत, गुलामी को दूर करना, विरासत में गर्व, एकता, नागरिकों का कर्तव्य.
  4. समारोह की शुरुआत पीएम मोदी के राज घाट के दौरे से हुई थी जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी. इसके बाद पीएम ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
  5. आजादी के 75 साल के जश्न को एक मेगा कार्यक्रम, आजादी का अमृत महोत्सव द्वारा चिह्नित किया जा रहा है, जो मार्च 2021 में शुरू हुआ था. देश भर में, राष्ट्रीय स्मारकों और प्रतिष्ठित इमारतों को तिरंगे की रोशनी से रोशन किया गया है.
  6. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने आज मिशन 'अमृतरोहण' के रूप में एक साथ 75 चोटियों पर चढ़ाई की है और एक विशिष्ट रिकॉर्ड के रूप में उन 75 चोटियों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया है.
  7. पहली बार में, सरकार ने लोगों को तीन दिनों के लिए अपने घरों में झंडा प्रदर्शित करने की भी अनुमति दी है. "हर घर तिरंगा" अभियान के लिए ध्वज कानूनों को भी बदलना पड़ा.
  8. 21 तोपों की औपचारिक सलामी में पहली बार स्वदेश निर्मित होवित्जर तोपों का इस्तेमाल किया गया. रक्षा अनुसंधान संगठन डीआरडीओ द्वारा विकसित एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) पीएम मोदी के मेक इन इंडिया अभियान का प्रमुख उत्पाद है.
  9. राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. लाल किले की सुरक्षा के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में 10,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. एंट्री प्वाइंट पर फेशियल रिकग्निशन सिस्टम कैमरे लगाए गए.
  10. इस वर्ष, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सांस्कृतिक, प्राकृतिक और धार्मिक विरासत को दर्शाने वाली इमारतों और लाल किले की दीवारों को प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों के पोस्टर से सजाया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हम सत्ता से पैसा और पैसे से सत्ता हासिल करने नहीं आए थे...अरविंद केजरीवाल की कही 10 बड़ी बातें
India@75 पर PM मोदी ने तय किया लक्ष्य- "25 सालों में विकसित राष्ट्र" : 10 बातें
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में IED से हुआ धमाका, फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद CM सिद्धारमैया
Next Article
बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में IED से हुआ धमाका, फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद CM सिद्धारमैया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com