विज्ञापन

आतंकवादियों को लेकर बात का बतंगड़ बनाया जा रहा है : भोपाल एनकाउंटर पर शिवराज सिंह चौहान

??????????? ?? ???? ??? ?? ?????? ????? ?? ??? ?? : ????? ???????? ?? ?????? ???? ?????
भोपाल:

जेल से भागे स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराए जाने को लेकर उपजे गंभीर सवालों के बीच भोपाल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी दलों पर बरसते हुए 'आतंकवादियों' के मारे जाने पर 'गंदी राजनीति' करने का आरोप लगाया.

  1. शिवराज सिंह चौहान भोपाल सेंट्रल जेल से रविवार रात को भागे कैदियों द्वारा मार डाले गए हेड कॉन्स्टेबल रामशंकर यादव के परिवार से मिलने उनके घर गए थे. रामशंकर यादव की बेटी का विवाह जल्द ही होने वाला है.

  2. मुख्यमंत्री ने पत्रकारो से कहा, "वे शहीदों के बारे में कुछ नहीं कहेंगे... ये लोग दुर्दांत आतंकवादी थे... ये मारे मारे गए... हमें नहीं पता, ये बाहर जाकर कितना आतंक फैलाते... फिर भी उनका बचाव किया जा रहा है... मैं इस तरह की राजनीति की निंदा करता हूं..."

  3. रविवार रात को लगभग 2 बजे सिमी के आठ सदस्यों ने एक गार्ड को बांध दिया, स्टील की प्लेटों से तैयार किए तीखे हथियार से हेड कॉन्स्टेबल रामशंकर यादव का गला रेत दिया, और चादरों को एक साथ जोड़कर 30 फुट ऊंची दीवार फांद गए.

  4. बाद में जेल से लगभग आठ किलोमीटर दूर एक पहाड़ी जंगल वाले इलाके में फरार कैदियों को तलाश कर लिया गया, और मार गिराया गया.

  5. एनकाउंटर की जांच के लिए विपक्षी दलों द्वारा उठाई जा रही मांगों के बीच वीडियो भी सामने आए हैं, जिनसे पुलिस की कार्रवाई पर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं.

  6. एक वीडियो में एक पुलिस वाला एक निश्चेष्ट शरीर पर गोली चलाता दिखाई दे रहा है, जबकि एक अन्य वीडियो से ऐसा संकेत मिलता लगता है कि फरार कैदियों ने आत्मसमर्पण की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें मार डाला गया.

  7. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनकाउंटर की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) करेगी.

  8. सोमवार से ही एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "न्यायपालिका को इस बात की जांच करनी चाहिए कि वे जेल से फरार कैसे हो गए... हमेशा ऐसा ही क्यों होता है कि जो लोग भी जेल से भाग जाते हैं, वे सिमी से जुड़े लोग ही होते हैं..."

  9. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने इसके जवाब में कहा, "हम लोगों ने संदेह पैदा करने की आदत बना ली है... सच्चाई सामने आ ही जाएगी... मैं किसी भी संभावना को खारिज नहीं कर रहा हूं, लेकिन सिर्फ एक वीडियो क्लिप के आधार पर आप इस तरह संदेह नहीं खड़े कर सकते..."

  10. सिमी पर देश में कई जगह आतंकवादी हमले करने का आरोप है, और उसके तालुल्कात पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों से हैं. सिमी पर अमेरिका में हुए 9/11 हमले के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवराज सिंह चौहान, भोपाल सेंट्रल जेल, सिमी आतंकवादी एनकाउंटर, भोपाल एनकाउंटर, रामशंकर यादव, Shivraj Singh Chouhan, Bhopal Central Jail, SIMI Members Encounter, Bhopal Encounter, Ramshankar Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com