विज्ञापन

'मेरी बात गौर से सुनिए - आपकी अनदेखी फिर नहीं होगी' : डोनाल्ड ट्रंप की कही 10 अहम लाइनें

'???? ??? ??? ?? ????? - ???? ?????? ??? ???? ????' : ??????? ????? ?? ??? 10 ??? ??????
डोनाल्ड ट्रंप ने 45वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली
वॉशिंगटन:

अपने उद्घाटन भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकियों से वादा किया है कि वह वॉशिंगटन डीसी से ताकत लेकर जनता को सौंप रहे हैं. यह भी कि आज के बाद से जनता की कभी अनदेखी नहीं होगी. टीवी स्टार और अरबपति शख्सियत डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार की रात (भारतीय समयानुसार) अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.

डोनाल्ड ट्रंप की कही 10 अहम बातें

  1. आज के दिन को याद रखा जाएगा क्योंकि एक बार फिर जनता इस देश की शासक बनी है, यह शपथ सभी अमेरिकीवासियों के प्रति निष्ठा दिखाती है

  2. हमने काफी लंबे समय तक अमेरिकी उद्योग को ताक पर रखकर विदेशी उद्योग को समृद्ध किया है.

  3. हम अपने देश को न बचाकर दूसरे देशों की सीमाओं की रक्षा कर रहे थे. पढ़ें - (हिलेरी क्लिंटन कार्यक्रम में पहुंची)

  4. लेकिन आज से...पहले अमेरिका! पहले अमेरिका! हम अपनी सीमा, अपनी नौकरियां और अपने सपनें वापस लाएंगे.

  5. व्यापार, कर, विदेशी मामले और अप्रवासियों से जुड़े सारे फैसले अमेरिकी परिवारों और कर्मचारियों को ध्यान में रखकर लिये जाएंगे.

  6. मेरी बात गौर से सुनिए - आपकी अनदेखी फिर नहीं होगी

  7. हम ऐसा चमकेंगे कि सब हमारा अनुसरण करेंगे. कट्टर इस्लामी आतंकवाद के खिलाफ हम पूरी दुनिया को एकजुट करेंगे और उसे इस धरती से मिटाकर रहेंगे.

  8. सुरक्षा से खुशहाली और ताकत मिलेगी. मैं अपनी हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा और आपको निराश नहीं करूंगा. अमेरिका की एक बार फिर पहले की तरह जीत होगी.

  9. हम ब्लैक, ब्राउन या व्हाइट कुछ भी हों, हम सभी देशभक्ती के लाल रंग को स्वीकार करते हैं.

  10. अमेरिका एक बार फिर जीत की तरफ बढ़ेगा, कुछ ऐसे जैसा उसने पहला कभी नहीं किया. हम हमारी नौकरियां वापस लाएंगे.


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, वॉशिंगटन, डोनाल्ड ट्रंप का उद्घाटन भा, अमेरिकी चुनाव, बराक ओबामा, Donald Trump, Washington, Trump Inaugural Ceremony, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com