हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमूला की खुदकुशी के मामले पर बहस का जवाब देते हुए स्मृति ईरानी भावुक हो गईं। उन्होंने कहा, मैंने अपना कर्तव्य का निर्वाह किया और इसके लिए मैं माफी नहीं मांगूंगी।
खास बातें
स्मृति ईरानी ने कहा, मंत्री के रूप में 20 महीने के अपने कार्यकाल में मैंने बिना किसी भेदभाव के देश की और लोगों की सेवा की है। उन्होंने कहा, मुझ पर आरोप लगाया गया है कि मैं किस हैसियत से विश्वविद्यालयों को चिट्ठी लिखती हूं।
ईरानी ने कहा, एक छात्र की मौत हो गई और इसके ऊपर राजनीतिक लड़ाई लड़ी जा रही है। क्या देश यह जानता है कि कार्यकारी परिषद जिसने (रोहित पर) फैसला लिया था, उसके एक भी सदस्य की नियुक्ति एनडीए ने नहीं की थी। सभी नियुक्तियां यूपीए द्वारा की गई थी।
मुझे जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला, मैंने केसीआर जी (तेलंगाना के मुख्यमंत्री) को फोन किया। सिर्फ इसलिए कि कानून-व्यवस्था की स्थिति पर वह मदद करें। मुझे बताया गया कि साहब अभी व्यस्त हैं और फिलहाल बात नहीं कर सकते हैं।
राज्यसभा में बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती और उनके सांसदों ने रोहित वेमुला के मुद्दे पर बीजेपी को निशाने पर लिया। मायावती और स्मृति ईरानी के बीच इस मुद्दे को लेकर तीखी बहस हुई। बसपा सांसदों ने बीजेपी के दो मंत्रियों बंडारू दत्तात्रेय और स्मृति ईरानी के इस्तीफे की मांग की।
लोकसभा में कांग्रेस के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह सरकार दलितों पर अत्याचार कर रही है। सरकार के हर तंत्र का गलत इस्तेमाल हो रहा है। एक ओर तो ये सरकार डॉ. अंबडेकर के सिद्धातों की बात करती है तो दूसरी तरफ दलितों पर अत्याचार करती है। सरकार की कथनी और करनी में फर्क है। इनके मंत्री सर्टिफिकेट दे रहे हैं कि छात्र दलित है या नहीं। ये लोग जाति के आधार पर जीवन की कीमत तय कर रहे हैं। क्या यह मूल्य रह गया है एक आदमी के जीवन का। जेएनयू मामले पर उन्होंने कहा कि हम देश के खिलाफ नारों की कड़ी आलोचना करते हैं, लेकिन आठ छात्रों के नारों के आधार पर 8000 छात्रों पर कलंक लगाना ठीक नहीं है।
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि अफजल गुरु आतंकवादी था या नहीं था। आप संसद पर हमला करने वालों के साथ हैं। आप देश के लिए शहीद हुए कैप्टन पवन कुमार के घर नहीं गए, लेकिन देश को तोड़ने की बात करने वालों के पास गए।
वहीं मायावती ने उच्च सदन राज्यसभा में हैदराबाद में आत्महत्या कर जान गंवाने वाले छात्र रोहित वेमुला के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया और सरकार पर आरोप लगाया कि 'बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के अनुयायी' रोहित को आत्महत्या करने के लिए विवश किया गया, क्योंकि आरएसएस की विचारधारा को जबरन थोपा जा रहा है। सदन के उपसभापति पीजे कुरियन के बार-बार कहने पर भी मायावती शांत नहीं हुईं और इसके बाद अन्य विपक्षी दलों के सदस्य भी नारेबाजी करते हुए सदन के वेल तक पहुंच गए।
बीजेपी की ओर से राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने मायावती का जवाब देते हुए कहा, 'एक बच्चे का राजनीतिक मोहरे (टूल) के तौर पर किसने उपयोग किया।' उन्होंने इस मसले पर सदन में तुरंत बहस कराए जाने की मांग की।
राज्यसभा में कांग्रेस की तरफ से गुलाम नबी आजाद ने बहस की शुरुआत की। जेएनयू में देश विरोधी नारों को लेकर छात्रों पर लगे देशद्रोह के आरोपों को लेकर वह पूरे विपक्ष को एकजुट करके सरकार को घेरने की तैयारी में दिखे। विपक्ष का मानना है कि सरकार देशद्रोह के कानून का गलत इस्तेमाल कर रही है।
सरकार संसद में छात्रों पर लगे देशद्रोह के आरोपों को बचाव करेगी और बीजेपी के सांसद देश विरोधी नारेबीजी पर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का जिक्र भी कर सकते हैं। मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जेएनयू मामले पर पार्टी के सांसदों को पूरी जानकारी दी। अरुण जेटली जानेमाने वकील हैं। देशद्रोह से संबंधित कानून और उससे जुड़े अन्य कानूनी पहलुओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं।