विज्ञापन

संयुक्त राष्ट्र की महासभा में पीएम मोदी ने बोलीं 10 धारदार बातें

??????? ??????? ?? ?????? ??? ???? ???? ?? ????? 10 ?????? ?????
पीएम मोदी यूएन महासभा समिट में.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएन महासभा को अमेरिका में संबोधित किया। यूएन समिट में शामिल हुए 150 देशों ने औपचारिक तौर पर अगले 15 सालों के लिए वैश्विक विकास के नए लक्ष्यों को स्वीकार किया जिसका मकसद जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाना और गरीबी को खत्म करना है।

यहां पेश हैं पीएम मोदी के द्वारा बोली गईं 10 महत्वपूर्ण बातें :

 
  1. महात्मा गांधी ने उस दुनिया की परवरिश करने की बात की थी जिसके हम चश्मदीद नहीं होंगे।

  2. दुनिया एक दूसरे से जुड़ी है और एक दूसरे पर निर्भर है। हमारी अंतरराष्ट्रीय साझेदारी मानवता के विकास पर केंद्रित होनी चाहिए।

  3. हमें सिक्यॉरिटी काउंसिल समेत यूनाइटेड नेशन्स में भी सुधार करना चाहिए। ताकि, यह अधिकाधिक विश्वसनीयता और वैधता के साथ काम कर सके।

  4. चूंकि हम आजादी हासिल कर चुके हैं, हमने गरीबी खत्म करने पर ध्यान केंद्रित किया है। शिक्षा और कौशल विकास हमारे लिए प्राथमिकता हैं।

  5. हम ऐसे देश का सपना देख रहे हैं जो गरीबीमुक्त हो।

  6. हम वित्तीय समावेश पर वृहद परिप्रेक्ष्य में काम कर रहे हैं।

  7. विश्व आजाद होना चाहिए और विकास स्थायी होना चाहिए।

  8. दुनिया पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर की बात करती है।

  9. मैं ऐसी जगह से आया हूं जहां धरती हमारी मां है। हम इसके बेटे हैं। हम पूरी दुनिया को एक परिवार की तरह देखते हैं।


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, PMModiInTheUS, UN, यूएन महासभा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com