दिल्ली की शराब नीति पर दोनों पार्टियों के बीच खींचतान जारी
नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच सियासी लड़ाई अब जुबानी हमलों, आरोपों में तब्दील हो चुकी है.
आप और बीजेपी की सियासी लड़ाई से जुड़ी बातें
- बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के प्रदर्शन करने के दौरान मांग की कि भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे मनीष सिसोदिया को बर्खास्त किया जाए.
- मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे.
- बीजेपी पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, "अरविंद केजरीवाल का झूठ पकड़ा जाएगा, दिल्ली की जनता का पैसा उन्होंने लूटा है."
- AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दुनिया के सबसे प्रसिद्ध शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की अच्छी इमेज़ होने के बावजूद बीजेपी क्यों टारगेट बना रही है.
- पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने आरोप लगाया, "दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में आप ने शराब कंपनियों के मालिकों को लाभ पहुंचाया है."