
Zodiac sign and human nature relation : ग्रह नक्षत्र (grah nakshtra) और राशि का मानव के स्वभाव पर सीधा असर पड़ता है. हर राशि की प्रकृति अलग होती है, जिसका असर दांपत्य जीवन पर भी पड़ता है. इसलिए आज हम लेख में आपको 4 राशियों (zodiac sign 2023) के बारे बताएंगे जो रिश्तों को बहुत ज्यादा महत्व देते हैं. वो सहजता और सरलता (relationship tips) से संबंधों में आ रही परेशानियों को हल कर लेते हैं, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में.
राशियां और रिलेशनशिप | relationship and zodiac
Hanuman jayanti 2023 : आज है हनुमान जन्मोत्सव, इन चीजों का लगाएं भोग
- वृषभ राशि (vrishbh rashi) के जातकों के अंदर धैर्य बहुत ज्यादा होता है. इसलिए अगर रिश्ते में कोई परेशानी आती है तो उसे समझदारी और सूझ बूझ के साथ हल कर देते हैं.
- कर्क राशि (kark rashi) वाले रिश्तों को बांधकर चलते हैं. बहुत ही इमोशनल होते हैं संबंधों को लेकर. इनके अंदर रिश्तों के लेकर निष्ठा और धैर्य कूट-कूटकर भरा होता है.
- तुला राशि (tula rashi) के जातकों को रिश्तों को कैसे बांधकर रखना है. बेहतर तरीके से आता है. इनमे रिलेशन बैलेंस करने की कला बखूबी आती है. यह हमेशा कुछ नया काम करने के लिए तैयार रहते हैं.
- मकर राशि (makar rashi) के जातक भावुक बहुत होते हैं. ये अपने साथी के साथ ईमानदार रहते हैं हमेशा. इस राशि के जातक हमेशा कुछ नया करने के लिए तत्पर रहते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गृह मंत्रालय ने हनुमान जयंती के मद्देनज़र राज्यों को जारी की एडवाइजरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं