विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2023

आप भी धारण करते है कछुए वाली अंगूठी तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान

Life Hacks: धन की प्राप्ति के लिए कई मान्यताओं में एक है कछुए वाली अंगूठी पहनना. बहुत से लोग इसे धारण तो करते है मगर इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातों का ध्यान नहीं रखते हैं. तो अब से इन 5 बातों का जरूर ध्यान रखें.

आप भी धारण करते है कछुए वाली अंगूठी तो इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान
Life Hacks: कछुए वाली अंगूठी पहनने का सही तरीका.

Kachua Ring Hacks: आजकल लोग शॉर्टकट से पैसा कमाने के पिछे भागते हैं. इसके लिए कई लोग आध्यात्मिक मान्यताओं (Religious beliefs) का भी सहारा लेते है. कछुए (Kachua) की तरह दिखने वाली रिंग काफी ज्यादा ट्रेंड में है. मान्यता है कि यह अंगूठी धन को अपनी तरफ खींचती है. साथ ही इससे माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है. अकसर लोग इसे पहन तो लेते है मगर ज्यादातर गलत तरीके से पहनते है, इसलिए आइए आपको बताते है कि कछुए वाली अंगूठी पहनते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

रिंग पहनते समय इन 5 बातों का रखें खास ख्याल (Follow these 5 things before wearing ring)

1. सिर्फ चांदी से बने रिंग ही पहने

रिंग में धातु (Metal) का बहुत महत्तव होता है. कछुए वाली अंगूठी चांदी (Silver) से बनी हुई ही होनी चाहिए. किसी भी अन्य धातु से बनी रिंग बेअसर मानी जाती है. 

e1o47gtg
2. शुद्धि जरूरी

अंगूठी के धारण से पहले उसकी शुद्धि (Purification) बहुत जरूरी होती है. रिंग को सही से शुद्ध करने के लिए उसे गंगाजल (Gangajal) और दूध (Milk) में डुबाए.

3. माता लक्ष्मी को चढ़ाना न भूलें

रिंग का असर काफी बड़ जाता है जब उसे मां लक्ष्मी (Goddess Laxmi) को अर्पित करके धारण किया जाता है. रिंग पहनने से पहले उसे माता लक्ष्मी को चढ़ाकर, पूजा करके फिर पहने.

ls8roefo
4. रिंग का मूह आपकी ओर हो

कई लोग अकसर कछुए वाली रिंग को पहनने को लेकर कंफ्यूज रहते हैं और गलत धारण करते है. इसको पहनने का सही तरीका होता है जब कछुए का मूंह आपकी तरफ हो.  

5. सही हाथ और उंगली

इस रिंग को हमेशा अपने सीधे हाथ (Right Hand) के मध्यमा (बीच वाली उंगली) में पहनना चाहिए. यही कछुए वाले रिंग को पहनने का सही तरीका है. (प्रस्तुति-अंकित श्वेताभ)

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com