विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2024

साल 2024 की पहली शिवरात्रि कब है जानिए यहां डेट, पूजा विधि और मुहूर्त

Shivratri 2024 : इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इस महीने पड़ने वाली साल की पहली मासिक शिवरात्रि के बारे में जो भगवान शिव को बेहद प्रिय है.

साल 2024 की पहली शिवरात्रि कब है जानिए यहां डेट, पूजा विधि और मुहूर्त
Vrat list 2024 : शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना फलदायी होता है.

Masik shivratri 2024 : नए साल में प्रवेश कर चुके हैं. ऐसे में इस साल कब कौन सा फेस्टिवल और व्रत पड़ेगा इसके बारे में लोगों में उत्सुकता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इस महीने पड़ने वाली साल की पहली मासिक शिवरात्रि के बारे में, जो भगवान शिव को बेहद प्रिय है. तो चलिए आपको बताते हैं मासिक शिवरात्रि की डेट, मुहूर्त और पूजा विधि.सिंह राशि वालों को नए साल के पहले सप्ताह में लगी रहेंगी समस्याएं, हेल्थ का रखना पड़ेगा का खास ख्याल

कब है मासिक शिवरात्रि

हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. यह व्रत जो कोई भी करता है उसका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है. साल 2024 की पहली मासिक शिवरात्रि 9 जनवरी 2024 को है. इस दिन भोलेनाथ के भक्त पूरे मन से उनकी पूजा अर्चना करते हैं. यह व्रत जो भी रखता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

आपको बता दें कि मासिक शिवरात्रि पंचांग के अनुसार 9 जनवरी 2024 को रात 11 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी जो अगले दिन 10 जनवरी 2024 को रात 08 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी. पूजा करने का समय प्रातः 10 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. पूजा करने की कुल अवधि 55 मिनट की है.

मासिक शिवरात्रि का महत्व - अगर आप मासिक शिवरात्रि के महत्व की बात करें तो यह शिव जी को बहुत प्रिय है. मान्यता है कि प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्र जब एक ही दिन पड़ता है तो फिर इसका लाभ दोगुना मिलता है व्रती को. इस बार ऐसा ही संयोग बन रहा है.

भगवान भोलेनाथ की कृपा से असंभव कार्य पूरे किए जा सकते हैं. साथ ही मासिक शिवरात्रि का व्रत करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का रुद्राभिषेक करना फलदायी होता है. यह व्रत क्रोध, ईर्ष्या, अभिमान और लालच जैसी भावनाओं पर रोक लगाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

  


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com