विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2017

सावन शिवरात्रि 2017: भव, भव्यता और भक्ति से भरी हैं ये 10 अद्भुत तस्वीरें...

सावन की शिवरात्रि पर्व में भारत से लेकर नेपाल तक श्रद्धालु रातभर ओम नम: शिवाय का जप करते हैं. मंदिरों में शिवलिंग पर दूध, घी, शहद चढ़ाते हैं और भोलेनाथ की पूजा करते हैं.आज, जब पूरे देश में शिवरात्रि की धूम मची है, मंदिरों और शिवालयों में भक्तों का तांता लगा है, देखें ये 10 शानदार तस्वीरें...

सावन शिवरात्रि 2017: भव, भव्यता और भक्ति से भरी हैं ये 10 अद्भुत तस्वीरें...
सोशल मीडिया पर भी लोग सावन शिवरात्रि से जुड़ी मनमोहक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं

महाशिवरात्रि से जुड़ी कई पौराणिक कथाएं हैं. इनमें से एक के अनुसार, इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान निकले कालकूट नामक विष को भगवान शिव ने अपने कंठ में रख लिया था. इसका एक महत्व यह भी है कि इसी दिन मां गौरी और भगवान शिव की शादी हुई थी. इस पर्व में भारत से लेकर नेपाल तक श्रद्धालु रातभर ओम नम: शिवाय का जप करते हैं. मंदिरों में शिवलिंग पर दूध, घी, शहद चढ़ाते हैं और भोलेनाथ की पूजा करते हैं.

आज, जब पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम मची है, मंदिरों और शिवालयों में भक्तों का तांता लगा है, देखें ये 10 शानदार तस्वीरें...


शिवरात्रि के रंग में सराबोर एक भक्त
maha shivratri shivaratri


नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में प्रार्थना करते श्रद्धालु


maha shivratri shivaratri


अपने मुंह में जलती मोमबत्ती रखे, भगवान शिव की वेश-भूषा में एक भक्त

maha shivratri shivaratri


Shivratri 2017: करनी है अपनी मनोकामना पूरी, तो भूलकर भी शिवलिंग पर न चढ़ाएं ये 7 चीजें

जटा और भस्म लगाकर शिव अर्चना करता एक भक्त

maha shivratri shivaratri


पशुपतिनाथ मंदिर के पास अपनी चटाओं को समेटता एक साधू

maha shivratri shivaratri


शिवरात्रि के मौके पर देशभर में शिवलिंग को इसी तरह सजाया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Maha Shivratri 2017, महाशिवरात्रि 2017, Mahashivratri 2017, महा शिवरात्रि, Lord Shiva, भगवान शिव, शिवरात्रि, शिवरात्रि पर शुभकामनाएं, शिवरात्रि 2017, सावन शिवरात्रि 2017, सावन की शिवरात्रि, भोलेनाथ, बम बम भोले
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com