
Om namah sivay mantra significance : प्रेमानंद महाराज आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं. उनके सत्संग में हर आयु वर्ग के लोग शामिल होते हैं जिसमें वो न सिर्फ कथा सुनते हैं बल्कि प्रश्न भी पूछते हैं, जिसकी वीडियोज प्रेमानंद महाराज अपनी ऑफिशियल चैनल पर साझा करते रहते हैं. हाल ही में एक भक्त के प्रश्न पर महाराज जी ने ओम नम: शिवाय हर किसी को क्यों नहीं जपना चाहिए, इसके बारे में बताया है, जो हर शिव भक्त को जानना चाहिए. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं...
Sawan 2025: धर्म ही नहीं विज्ञान के लिहाज से भी बेहद खास है सावन का महीना, जानें यहां कैसे
ओम नम: शिवाय की जगह क्या जपना चाहिए
प्रेमानंद जी महाराज के ऑफिशियल चैनल पर शेयर वीडियो में प्रेमानंद जी ने एक भक्त से पूछा कौन सा नाम प्रिय है जिसके जवाब में भक्त ने कहा भगवान शिव. जिसपर महाराज जी ने कहा कैसे उनका नाम जप करते हो जिसपर भक्त ने कहा ओम नम: शिवाय. तब प्रेमानंद जी ने कहा यह मंत्र हर किसी को नहीं जपना चाहिए. यह गुरु मंत्र लेने पर ही जपा जा सकता है. यह वैदिक मंत्र है जिसे हमेशा गुरु पद्धति से ही जपना चाहिए. नहीं तो यह नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
अगर आपको शंकर जी प्रिय हैं, तो फिर सामान्य रूप से आप "सांब सदाशिव'' मंत्र जप सकते हैं. यह मंत्र आप सोते, जागते, उठते बैठते किसी समय जप सकते हैं. इस मंत्र का जाप करने से भगवान शिव और माता पार्वती दोनों की कृपा बरसती है. यह बहुत चमत्कारिक मंत्र है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं